नीमचमध्यप्रदेश

सर्व समाज ने आमरन अनशन कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी के समर्थन में वाहन रली निकाल एसडीएम पवन बारिया को सोपा ज्ञापन


*नीमच*
*डॉ.बबलु चौधरी*

16 सुत्रीय मांगो को लेकर जिला पंचायत सदस्य के आमरन अनषन पर 9 दिन बाद भी प्रषासन को कोई अधिकारी सुध नही लेने पहुचा। इससे नाराज होकर बुधवार को सर्व समाज सडको पर उतरा और रामपुरा नांका से सर्व समाज ने आक्रोष वाहन रैली निकाली। रैली में 100 से ज्यादा बाइक थी। रैली रामपुरा नांका से गांधी चौक, सदर बाजार, अल्हेड दरवाजा, सब्जी मंडी ,बस स्टेंड , करगिल चौराहा होकर एसडीएम कार्यालय पहुची। जहां पर सर्व समाज के प्रतिनिधीयों ने प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सौपा। सर्व समाज द्वारा सौपे गए ज्ञापन में लिखा कि 9 दिन से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी जो ष्षारीरिक रूप से सक्षम नही है वो किसानो और आदीवासीयो के साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए आमरन अनषन पर बैठा है। जिसने पिछले 9 दिनो से अन्न का एक दाना भी नही खाया। ऐसे में कछावा की तबियत बिगडने लगी है। जिसकी जान पर आफत आ सकती है। प्रषासन मानवीय संवेदना भूल गया है जिसने 9 दिन तक अनषन स्थल पर जाकर अनषनकर्ता से चर्चा तक करना भी उचित नही समझा। सर्व समाज मांग करता है कि अनषन स्थल पर बैठे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी के स्वास्थ्य की चिंता कर उसके चेकअप के लिए एक चिकित्सक की डयुटी लगाएं। प्रषासन भी मानवीय संवेदना का परिचय देकर सुध ले और उनके द्वारा रखी गई मांगो का प्रषासन स्तर पर हल कर अनषन समाप्त करवाएं। प्रषासन ने अगर कछावा के स्वास्थ्य की चिंता नही की और चर्चा नही की तो सर्व समाज मनासा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में धरना प्रदर्षन और आंदोलन करने पर मजबुर होना पडेगा। पहली बार किसानो और आदीवासीयो के लिए न्याय की लडाई लड रहे किसी जनप्रतिनिधी के समर्थन में सर्व समाज सडक पर आया है। सर्व समाज द्वारा सौपे गए ज्ञापन में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रषेखर पालीवाल, कुकडेष्व ब्लाक ंकांग्रेस अध्यक्ष कैलाष राठौर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी मनीष पोरवाल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लखन तुगनावत, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव हिम्मतसिंह चंद्रावत छोटु बना, भारतसिंह खिंची सिरखेडा , पूर्व जनपद सदस्य जाकीर अंसारी, दौलतराम बंजारा, रामप्रसाद पाटीदार, राहूल बंजारा, परषराम बंजारा, पूर्व सरपंच सुरजमल बंजारा मालखेडा, सहित सर्व समाज के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लखन तुगनावत ने किया और धन्यवाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी मनीष पोरवाल ने
किया।

( बाक्स )
*प्रषासन जब तक मांगे नही मानेगा अनषन जारी रहेगा
इधर अनषन पर बैठे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधीे सर्व समाज के प्रतिनिधीयो को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। आर.सागर कछावा ने कहा कि मेरी इस लडाई में आपने जो सडक पर आकर संघर्ष को मजबुती देने का काम किया है मैं आपको विष्वास दिलाता हूं कि प्रषासन जब तक 16 सुत्रीय मांगे नही मानेगा तब तक मैं हार मानने वाला नही हूं। 10 दिन तो क्या मै न्याय के लिए अंतिम संास तक लडाई लडूगा। प्रषासन षासन स्तर की मांगो का हवाला देकर अपने दायित्व से पल्ला झाड रहा है। 16 मांगो में से कई मांगे तो एसडीएम और कलेक्टर स्तर की है जिन्हे दोनो ही अधिकारी हल कर सकते है। सर्व समाज के समर्थन में पर आने पर कछावा का गला रूंद गया और वे भावुक हो गए। कछावा की आंखो से आंसु निकल आएं*

( *बाक्स* )

*सर्व समाज ने ज्ञापन दिया है। उनकी जो मांगे है उनके बारे में कलेक्टर को अवगत करा दिया है। उनके स्वास्थ्य का प्रतिदिन चेकअप हो रहा है। अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है। और कुछ मांगे जो है उनके बारे में कलेक्टर से चर्चा करेगे वे जैसे निर्देष देगे उनका पालन करेगे। साथ ही प्रयास करेगे की अनषन जल्दी समाप्त हो। कछावा के स्वास्थ्य की चिंता प्रषासन कर रहा है*

*पवन बारिया एसडीएम मनासा*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}