मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया

लब्बैक या रसूल अल्लाह,आका की आमद मरहबा, के नारो की सदाओं से नगर गुंज उठा
साबिर पटेल
सीतामऊ।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी ही शानो शौकत के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन, बच्चे और नौजवान साथियों ने शिरकत करी।
युवा इस्लामी झंडा लहराते हुए लब्बैक या रसूलल्लाह के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
जुलूस में समाजसेवियों द्वारा चॉकलेट बिस्किट पानी के पाउच आदि विपरीत किए गए।
जुलूस में खुली जीप में सवार यूपी से पधारे मुफ्ती तैयब रज़ा व बग्गी में विराजित हाजी साहब, सदर साहब नगर वासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे।
जुलूस तालाब चौक से शुरू होकर लोहारी चौक, सदर बाजार, आजाद चौक, राजवाड़ा चौक, नगर पंचायत ग्राउंड से वापस पलट कर चार घंटे तक नगर भ्रमण कर तालाब चौक पर पहुंचा यहां पर गुलाम-ए-मुस्तफा तंजीम कमेटी के साथियों व हाजी साहबान का इस्तकबाल हुआ, तकरीर, फातिहा ख्वानी के बाद तबर्रुक तक्सीम हुआ ईसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जुलूस में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह, तहसीलदार मनोहर वर्मा, थाना प्रभारी मोहन मालवीय, कस्बा पटवारी समरथ बैरागी सहित अधिकारी पूरे समय जुलूस मार्ग पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे।
नगर पंचायत के सफाई मित्र सफाई दरोगा मुकेश कोडावत की देखरेख में पूरे जुलूस मार्ग पर तत्काल सफाई करते रहे जिसकी नागरिकों में प्रशंसा की।