पर्यावरणनीमचमनासा

कुकड़ेश्वर में लहलहाते पेड़ पौधों सुंदर फुलों से मनमोहक बनने लगी मंगल वाटिका 

 

राजू पटेल

कुकड़ेश्वर ।नगर परिषद कुकड़ेश्वर की देखरेख में कुकड़ेश्वर नगर का गार्डन मंगल गार्डन एक सुंदर गार्डन के नाम से जाना जा रहा है कुकड़ेश्वर नगर की पहचान कुकड़ेश्वर के सहस्त्र मुक्तेश्वर भोलेनाथ के नाम से जाना जाता है लेकिन इसके साथ एक नाम और कुकड़ेश्वर नगर सुंदर नगर स्वच्छ सुंदर मंगल गार्डन के नाम से एक अलग पहचान होने लगी है आज अचानक मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल अपने साथियों सहित मंगल गार्डन अचानक पहुंच गए मंगल गार्डन का जब नजारा देखा गया तो देख कर रहा नहीं गया बहुत सुंदर-सुंदर पौधे खुशबू मय हो रहे हैं मधुर मधुर नजखरा सुंदर-सुंदर आकृति वाले पौधे हमारे बच्चों के व्यायाम के साधन जूले ऐसे नजारे देखकर बहुत अच्छा लगा पटेल ने कहा हर पौधे में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां में बसी है जान इन जड़ी बूटियां आयुर्वैदिक ट्रीटमेंट बुजुर्गों के नुस्खे जो जानता है वह अत्यधिक सुंदर एवं स्वास्थ्य लाभ ले सकता है पटेल ने नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार जी से विशेष तौर से निवेदन किया है की नगर कि सान स्वच्छ सुंदर गार्डन मंगल गार्डन बहुत अच्छा गार्डन है इसकी देखरेख समय पर अच्छी तरह से करते रहे एवं यहां हमेशा चार चांद लगाते रहे पटेल ने गार्डन पर जो पर्यटक एवं भक्त लोग बच्चे एवं नगर वासी और आसपास के क्षेत्र के जो लोग गार्डन में घूमने के लिए आते हैं उनसे भी निवेदन किया है कि आप बगीचे को नुकसान ना पहुंचाएं एवं स्वच्छता रखें स्वच्छता रहेगी तो नगर की शान में और बगीचे में चार चांद लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}