विधायक मालवीय ने आर्किटेक के साथ किया मंदिर का निरीक्षण
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट विधायक श्री चिंतामणि मालवीय के विशेष आग्रह पर इंदौर के प्रसिद्ध एवं अद्वितीय कार्य करने के लिए ज्ञात वास्तुकार श्री प्रीतम गुप्ता जी के साथ मंदिर नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार पर विस्तृत चर्चा करते हुए।
गुप्ता ने पूर्व में इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के नवीनीकरण की योजना बनाई थी। अपने पूर्व के मंदिर डिज़ाइन अनुभवों को साझा किया।
मंदिर प्रकल्पों के लिए एक भव्य योजना का प्रारूप तैयार किया जाएगा, जिसमें मंदिर एवं आसपास की पूरी ज़मीन का सर्वे करना और उसका मास्टर प्लान तैयार करना शामिल है।
दर्शनार्थियों की सुविधा को विशेष केंद्रित किया जिन्हें प्राकृतिक वातावरण को अनुभव करने का अवसर मिलेगा.
यहाँ स्थापित पहाड़ी को भी नया रूप देकर उसकी छटा को निखारा जाएगा।
दर्शन व्यवस्था इस प्रकार से करने का सुझाव दिया कि रोड से लेकर मंदिर आने तक शिखर के दर्शन हो।
भव्य प्रवेश द्वार के साथ एक आदर्श सड़क जहां घने पेड़ों की छाव में दर्शनार्थी प्रवेश कर सकेंगे।
साथ ही प्रसाद व माला की दुकाने, अल्पाहार के लिए बैठक व्यवस्था, स्थानीय कलाकारों एवं धार्मिक कार्यक्रम, भजन संध्या, उत्सव महोत्सव के लिए एक भव्य मंच, योग शाला आदि प्रस्तावित।
ऐसी व्यवस्था की दिव्यांगजन व बुजुर्ग भी आसानी से दर्शन कर सके।
भारतीय वास्तु कला के अनुसार पूरी संरचना को डिज़ाइन किया जाएगा जो पूरे प्रांगण को भव्यता प्रदान करेगा।
साथ ही मंदिर के इतिहास एवं योजना की जानकारी के लिए स्क्रीन रहेगी।
प्रीतम गुप्ता ने बताया बड़ते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए पार्किंग, जल पान, सुविधाकेंद्र, आदि का विकास प्राथमिकता से किया जाएगा।
साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन जी, महामंत्री अनिल पोरवाल ,मंदिर जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष केदारमल काला उपाध्यक्ष अनिल भरावा, सदस्य कुलदीप सांवरिया, भाजपा नेता राजकुमार मालवीय, अनिल चौपड़ा,मान सिंह सिसोदिया, प्रशासनिक अधिकारी SDM सुनील जी जायसवाल उपस्थित थे।