पोरवाल युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डपकरा के नेतृत्व में शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन कर किया सम्मान
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
पिपलिया मंडी ।नगर के पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारी द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया l कार्यक्रम युवा संगठन के जांबाज साथियों की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम में श्री मोहनलाल गुप्ता, डॉ देवीलाल सेठिया, चौथमल गुप्ता अनिल मुजावदिया ,कृष्ण कुमार की भूत, जगदीश मुजावदिया आदि समाज जनों के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई l इसके पश्चात करीब 25 शिक्षकों का साल वह श्रीफल से सम्मान किया गया l
आयोजन में श्री गोविंद डबकरा (राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल युवा संगठन), श्री राजेंद्र सेठिया (सेठिया किराना स्टोर), कमलेश सेठिया, श्री प्रज्वल चौधरी, श्री दिनेश गुप्ता काचरिया, श्री अशोक संघवी, श्री रामप्रसाद फरक्या, मुकेश जी फरक्या, गोविंद धनोतिया, लोकेश धनोतिया, ओम भूत आदि युवा संगठन के साथी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु जी फरक्या ने किया।आभार श्री गोविंद डबकरा ने माना।
अंत में शिक्षकों की ओर से श्री अनिल कुमार धनोतिया ने पोरवाल युवा संगठन को ,शिक्षकों के सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया