समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 अगस्त 2024

//////////////////////////////////////////
मुख्यमंत्री ने जिले की लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर्व के लिए 6 करोड रुपए का शगुन दिया : उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा
तन मन धन सबसे ऊपर वन
लाडली बहनों का आभार सह उपहार कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न
मंदसौर 7 अगस्त 24/ लाडली बहनों का आभार सह उपहार कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कन्या पूजन के साथ किया। कन्या पूजन के पश्चात सरस्वती वंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाई और बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन आ रहा है। रक्षाबंधन की दिन भाई-बहन को शगुन के रूप में कुछ राशि देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साथ-साथ जिले की सभी लाडली बहनों को शगुन स्वरूप 250 रुपए की राशि प्रदान की है। मंदसौर जिले की सभी लाडली बहनों को 6 करोड रुपए की राशि शगुन स्वरूप प्रदान की जा रही है। आगामी 10 अगस्त के दिन सभी बहनों को लाडली बहनों को एक मुश्त राशि 1500 रू का लाभ प्रदान किया जाएगा। आभार सह उपहार कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती स्वाति तिवारी सहित अन्य सभी अधिकारी, बड़ी संख्या में लाड़ली बहना, पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. जेके जैन एवं आभार अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने किया । इस दौरान नपा अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, श्री नानालाल अटोलिया ने भी सम्बोधन प्रदान किया गया।
लाडली बहनों को कहीं पर भी हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब प्रदेश की लाडली बहनों को कहीं पर भी हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है। वह अपने आप में सक्षम है। लाडली बहन, लाडली लक्ष्मी जैसी योजना से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। यह देश का सबसे बड़ा उदाहरण है। आज के समय में हर क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर महिलाओं ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया हो। ओलंपिक जैसे खेलों में भी महिलाएं आगे बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। सरकार ने महिलाओं के लिए पढ़ने का प्रबंध किया। हर मुश्किल में सरकार हर कदम पर खड़ी है। जब देश में हर व्यक्ति सशक्त एवं आत्मनिर्भर होगा तभी वर्ष 2047 में विकसित भारत होगा। उसके लिए सरकार दिन रात काम कर रही है।
तन मन धन सबसे ऊपर वन
उपमुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर में पौधों का रोपण किया। सभी से कहा कि अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए, क्योंकि कहा गया है कि तन मन धन सबसे ऊपर वन। पर्यावरण के लिए वन सबसे महत्वपूर्ण है। आज के समय जो प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं, उसको वन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। स्वयं पेड़ लगाए तथा अपने आसपास के पड़ोसियों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।
लाडली बहनों ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को लाडली बहनों ने राखी बांधकर आशीर्वाद दिया।
उप मुख्यमंत्री ने टेक होम राशन एवं आजीविका मिशन के इंस्टॉल का अवलोकन किया
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटिंग परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई इंस्टॉल का उपमुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। यह इंस्टॉल स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित खाद्य सामग्री से तैयार की गई थी। इंस्टॉल में रखी सभी खाद्य सामग्री स्वदेशी निर्मित है। जिसकी उपमुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। जिसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने टेक होम राशन इंस्टॉल का अवलोकन किया। टेक होम राशन स्टॉल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाया गया था। टेक होम राशन स्टॉल पर उपमुख्यमंत्री ने राशन से निर्मित खाद्य सामग्री को स्वयं खाया तथा गुणवत्ता की जांच कर प्रशंसा की।
===========
उप मुख्यमंत्री ने बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बेहतर से बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने 13 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया। 8 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं तीन महिला जिन्होंने दिव्यांगों के हित में सराहनीय कार्य किया, उनका सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व एवं रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति एवं भाई बहन के पवित्र प्रेम से संबंधित गीतों पर प्रस्तुतिया दी गई।
==================
सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 7 अगस्त 24/ जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री डीआर वर्मा द्वारा बताया गया कि जिला होमगार्ड लाइन में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मंदसौर, मल्हारगढ़, दलोदा, सीतामऊ, भानपुरा ब्लॉक के सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स उपस्थित हुए । सिविल डिफेंस और आपदा के समय की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। कार्यशाला में वॉलिंटियर्स को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को बताया गया की बाढ़ के समय, सड़क दुर्घटना के समय, स्नेक बाटिंग के समय, किसी भी प्रकार की जो भी प्राकृतिक एवं मानव निर्मित दुर्घटनाएं होती है, तब सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स जिला होमगार्ड को सूचना दे ताकि रिस्पांस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मदद कर सके। कार्यशाला का संचालन एनसीसी अधिकारी श्री विजय सिंह पुरावत के द्वारा किया गया।
=========
सोसायटी” द्वारा शास्त्री नगर चौराहे पर निः शुल्क बिल पत्र,
एक पेड़ मां के नाम “अभियान अंतर्गत “प्रगति नेचुरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसायटी” द्वारा शास्त्री नगर चौराहे पर निः शुल्क बिल पत्र, नीम, अशोक, गुलमोहर, पीपल आदि के 200 पौधे वितरित किए संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि एक पेड़ गोद ले, पर्यावरण और पृथ्वी की रक्षा करे। अपने अंतिम कर्तव्य को पूरा करे एक वृक्ष अवश्य लगाए l मृत्यु के बाद आपके साथ एक वृक्ष आपके पूर्व जलेगा l अपने साथी पक्षियों, घोसलो को छोड़कर ओ जाएगा साथ l इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, अनिल जी पांडे, कमलेश जोशी, रवि सोनगरा, आशीष, राजेश, बंटी, चेतन, उदय अभिजीत आदि उपस्थित रहे l
===========
खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तीन संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर 7 अगस्त 24/ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बीएस जामोद द्वारा बताया गया कि त्यौहारों पर आमजनों को शुद्ध एवं ताजी खाद्य सामाग्री मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही के दौरान मंदसौर के तीन संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं। कार्यवाही के दौरान मंदसौर के महावीर मावा भंडार से मावा, जैन मावा भंडार से मावा और डालवानी सुपर बाजार से कैडबरी सैलीब्रेशन के नमुने लिये गये हैं। सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है। जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
=======================
राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 7 अगस्त 24/ प्रभारी अधिकारी संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस का आयोजन ग्राम खिलचीपुरा में किया गया। 10वें राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा किया गया। नपा अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर द्वारा 5 उत्कृष्ट बुनकरों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। सभी बुनकरों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, पार्षद, हाथकरघा विभाग के कर्मचारी एवं बुनकर महिलाएँ उपस्थित थी।
===================
जिले के दो स्थानों से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर चंबल नदी में छोड़ा गया
मंदसौर 7 अगस्त 24/ जिला वनमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के ग्राम तितरोद से दूरभाष के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ग्राम तितरोद से लगभग 20 कि.मी. दूर ग्राम बसई स्थित चंबल नदी (प्राकृतिक आवास) में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ा गया एवं कालाभाटा डेम की पाल पर मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया तथा मंदसौर से लगभग 40 कि.मी. दूरी पर संजीत स्थित चंबल नदी (प्राकृतिक आवास) में सुरक्षित छोड़ा गया।
================
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज नवनिर्मित पुलिया व हाई स्कूल भवन का करेंगे लोकार्पण
मंदसौर 7 अगस्त 24/ अपर कलेक्टर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 8 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे ग्राम डोडीयामीणा में नवनिर्मित पुलिया का लोकार्पण एवं दोपहर 2.30 बजे ग्राम धमनार में नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे।
==============
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 10 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 7 अगस्त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 10 अगस्त को रिच्छाबच्चा, बाजखेड़ी, जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़), लसुडावन, रानाखेड़ा एवं सातलखेड़ा में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
==============
जिले में अब तक 534.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 7 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 534.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 1.6 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 379.0 मि.मी., सीतामऊ में 535.4 मि.मी. सुवासरा में 655.2 मि.मी., गरोठ में 549.7 मि.मी., भानपुरा में 515.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 390.0 मि.मी., धुधंड़का में 478.0 मि.मी., शामगढ़ में 817.8 मि.मी., संजीत में 472.0 मि.मी., कयामपुर में 534.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 555.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.85 फीट है।
==================
स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा
ग्राम पंचायत स्तर तक स्वतंत्रता दिवस आयोजन संबंधी निर्देश हुए जारी
मंदसौर 7 अगस्त 24/ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिये सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजन संबंधी निर्देश जारी किये गये है। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को भोपाल के लाल परेड गाउण्ड पर आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सुबह 9 बजे के पूर्व शौर्य स्मारक में पुष्प अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाल परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। लाल परेड ग्राउण्ड पर पुलिस. एस.ए.एफ., सी.आई.एस.एफ.. जेल गार्ड, होम गार्ड, एनसीसी एवं स्काउड गाइडस की संयुक्त परेड आयोजित की जाएगी। संयुक्त परेड द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया जाएगा।
जिला स्तरीय आयोजन
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। पुलिस, होमगार्डस, एसएएफ, एनसीसी इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।
जनपद और ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन
जनपद पंचायत मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा समारोह में सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाएगा। ऐसी नगर पालिका/नगर परिषद जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है. उनमें नगर पालिका/नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और समारोह में राष्ट्रगान गाया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा।
शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं पर आयोजन
सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्ष के अनुसार सुबह 8 बजे या उसके पूर्व ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तत्पश्चात् सांस्कृतिक / साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में मौसम का ध्यान रखते हुए प्रातः काल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज, स्कूल खेल कूद, अन्य प्रकार के कौशलों का प्रदर्शन अन्तर्विद्यालय, अन्तर्महाविद्यालयीन स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिताएँ, स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर चुने हुए छात्र-छात्राओं द्वारा वार्ता, राष्ट्रीय एकता, लघु बचत, जनसंख्या स्थिरीकरण, स्वच्छता अभियान एवं पुरस्कारों / प्रमाण पत्रों / मेडल आदि का वितरण इत्यादि कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। पौद्य-रोपण के का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्कूल/कॉलेजों में जिला/संभाग एवं राज्य स्तर पर राष्ट्रीय एकता के समूह गान आयोजित किये जायेंगे। जिला मुख्यालयों पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
शासकीय संस्थाएँ दो दिन रोशनी से जगमगाएंगी
स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर प्रदेश में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एव राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
शहीदों का होगा सम्मान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित कर शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि घर जाकर शॉल और श्रीफल से सम्मानित करेगें।
=============
डोडाचूरा तस्कर को 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000 रूपये जुर्माने से दंडित
मंदसौर। विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. एक्ट मंदसौर द्वारा विजय पिता कमल मालवीय, उम्र 35 साल निवासी- खाखरियाखेड़ी, थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 4 वर्ष का सश्रम कारावास और 10 हजार रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 27.08.2017 को थाना नारकोटिक्स सेल की निरीक्षक दर्शना मुजाल्दे को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी विजय मालवीय अपने हाथ में एक लाल-काले रंग का बैग जिसमें पीसा हुआ डोडाचूरा भरा है को लेकर यात्री प्रतिक्षालय एम.आई.टी. चौराह मंदसौर में खड़ा है, विजय ने नीले रंग की शर्ट तथा जींस पहनी हुई है यदि तत्काल घेराबंदी की जाय जाए तो आरोपी को पकडा जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से निरीक्षक दर्शना मुजाल्दे मय फोर्स के यात्री प्रतिक्षालय एम.आई.टी. चौराह मंदसौर के पास पहुचे जहां पर मुखबिर सूचना के मुताबिक हुलिए का व्यक्ति खड़ा दिखा था, जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय मालवीय होना बताया था तत्पश्चात उसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाशी ली गई आरोपी विजय के दाहिने हाथ में लाल-काले रंग का बैग था जिसकी चैन खोलकर देखने पर उसके अंदर पारदर्शी पॉलिथीन की थैली में पिसा हुआ डोडाचूरा जैसा पदार्थ भरा हुआ दिखा, जिसकी जांच करने पर डोडाचूरा पाया गया। आरोपी के पास मिले मादक पदार्थ का तौल किया गया तो कुल वजन 17 किलो 500 ग्राम होना पाया गया। आरोपी से उक्त मादक पदार्थ के परिवहन के संबंध में लायसेंस का पूछा गया तो उसके पास कोई लाईसेंस होना नहीे बताया गया। मौके पर आरोपी को गिरफतार कर गिरफ््तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपीगण के विरूद्व पुलिस थाना नारकोटिक्स सेल में अपराध क्रमांक 19/2017 की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा अनुसंधान पूर्ण करने के पश्चात आरोपी के विरूद्व अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।