बिशनिया क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों में हुआ नुकसान किसानों ने की बीमा एवं मुआवजे की मांग

=====================
सालरिया- सीतामऊ तहसील के बिशनिया सालरिया खेता खेड़ा क्षेत्र के गांव में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में फसलों में हुआ नुकसान खेतों में फसलें आडी गिर गई एवं ओले गिरने से फसलों के फल और फूल झड़ गए हैं इसी प्रकार सभी फसलों में नुकसान हुआ है क्षेत्र के गांव बिशनिया खजूरी गोड सेदरा करनाली बरु खेड़ा सालरिया बोरखेड़ी जागीर खेता खेड़ा राय खेड़ा चिमनगढ़ बांकली अरनिया गोड लक्कू पिपलिया गुराडिया गोड कराडिया खेड़ी एरा बोलियां धाकड़ पिपलिया के निपानिया आदि गांव के किसान रामप्रसाद खारोल बलवंत सिंह गौड़ महिपाल सिंह राठौर माणक खारोल आदि ने कहा है कि चना मटर धनिया रायडा अलसी गेहूं अफीम आदि सभी फसलें कुछ तो विगत दिनों गिरी कड़ाके की ठंड से जल गई बाकी बची वह भी तेज हवा के साथ बारिश के कारण ऑडी गिर गई प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे करवा कर उचित बीमा एवं मुआवजा दिलवाए।