हम सबने ये ठाना है, चहुं ओर हरियाली की चादर बिछाना है, शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में जुटे पर्यावरण मित्र,
नीमच/ भीषण गर्मी बढ़ते हुए तापमान, प्रदुषित वातावरण से निजात पाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण में एवं शहरवासियों को शुद्ध वायु आक्सीजन प्राप्त हो इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्य गण नि स्वार्थ भावना से नियमित एवं साप्ताहिक अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं, संस्था सदस्यों द्वारा मंगलवार दिनांक 3 सितंबर को प्रातः 7 से 9 बजे तक गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट एक स्मृति वन में रोपित पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु परिसर से गाजर घास कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं, संस्था सदस्यों द्वारा वर्षाकाल में अधिक से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनने तक रोपित छोटे से पोंधे की देखभाल की जाती है यही कारण है कि संस्था द्वारा अब तक जहां कहीं भी पोंधे रोपित किए गए हैं वे शत-प्रतिशत जीवित हैं, संस्था सदस्य विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर चहुंओर हरियाली की चादर बिछाने में जुटी हुई है, अभियान के तहत पौधा रोपण कार्य भी नियमित किया जा रहा है अभियान के तहत संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, केशव चौहान आदि ने 2 घंटे श्रमदान कर ग्रीन बेल्ट स्मृति वन परिसर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने मैं सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी है,