ढोल धमाके डीजे के साथ बाबा महाकाल की निकली शाही सवारी

********************************
पावटी- गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में महाकाल ग्रुप द्वारा ढोल धमाके डीजे के साथ सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिर से आज राजा धीराज बाबा महाकाल शाही सवारी धूमधाम से निकली शाही सवारी में कोटा राजस्थान के कलाकारों द्वारा भूत प्रेत प्रभु भोले भंडारी व पार्वती मां की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई साथ ही माता बहनों बालिकाओं ने व युवावो ने भजनों पर नृत्य किए गए गांव के हजारों की संख्या में भक्त प्रेमि श्रद्धालु जय जय बाबा महाकाल के नारों की गुज के साथ शाही सवारी का आनंद लिया गांव के मुख्य चौराहे से होकर बस स्टैंड पहुंचने के पश्चात ग्राम पंचायत सरपंच श्री नारायण सिंह राठौड़ श्री अभिजीत भदोरिया मोहन गुर्जर धर्मेंद्र खींची पूर्व सरपंच गोपाल सिंह चौहान पूर्व सरपंच शिवनारायण खींची सरदार सिंह गोकुल सिंह चौहान वीरेंद्र सिंह जशवंत सिंह नरेंद्र सिंह कृपाल सिंह और भी कई श्रद्धालुओं द्वारा बाबा महाकाल का पुष्प मालवो से स्वागत किया महाकाल सवारी में शामिल सभी श्रद्धालुओं को छाच पिलिकर भव्य स्वागत कियाशाही सवारी गांव में भ्रमण करने के पश्चात भोलेनाथ मंदिर पर पहुंची यहां आरती के पश्चात प्रसाद वितर-ण की गई।