40 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा नया समता भवन जिसका किया गया भूमि पूजन

40 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा नया समता भवन जिसका किया गया भूमि पूजन
नगरी । नगर में समता भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्रजी गांधी जावद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैनसंघ, कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमान सुरेश कुमार जी बच्छावत बीकानेर राष्ट्रीय महामंत्री श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ,मंदसौर विधायक विपिन जी जैन श्रीमान अजीत जी चेलावत मालवांचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ एवं श्री कमल जी पिरोदिया मालवांचल राष्ट्रीय मंत्री श्री अखिल भारतवर्षीय साधु मार्गी जैन संघ एवं नगर पालिका अध्यक्ष संगीता घनश्याम बगड़ उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया उपस्थिति में भूमि पूजन डॉक्टर राजेंद्र कुमार रामचंद्र जी के द्वारा 24 मार्च सोमवार को नवकार महामंत्र के साथ भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया
तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जैन समाज अध्यक्ष मनीष जैन मंत्री राजकुमार जैन कोषाध्यक्ष मनोज जैन संयोजक सुनील कोठारी उपाध्यक्ष सुनील जैन ने अतिथियों का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी ने कहा कि समाज में धार्मिक कार्यों में बढ़-कर कर भाग लेना चाहिए और स्थानक बनने के बाद यहां पर निरंतर समय समय पर धर्म आराधना होना चाहिए तभी समता भवन बना सार्थक होगा।
कार्यक्रम में दलोदा सीतामऊ कचनारा ढोढर मंदसौर सहित आसपास क्षेत्र के समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार दिनेश जैन ने माना