बोरखेड़ी जांगीर में बुल्डोजर से तोडी बाउंड्री को लेकर बंजारा समाज के लोगों ने ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
////////////////////////////
मन्दसौर – सीतामऊ ग्राम पंचायत बोरखेड़ी जांगीर के बंजारा समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव तहसीलदार ने मिलकर जगदीश बजारा के घर कि बाउंड्री रात्रि 3 बजे बुल्डोजर से तोडी गई साथ ही घर के पास वाले कि बाउंड्री भी तोड़ दी।
वहीं जगदीश बजारा ने बताया कि मेने सरपंच पद का फार्म भरा जिसमें में हार गया था तो पुरानी रंजिश के चलते गांव के सरपंच ने मेरे घर के पास में बावड़ी है जिसके आप पास बाउंड्री मेरी जगह में ही बना रखी थी उसे अवैध अतिक्रमण बता कर तोड़ दी है और पानी का टैक्टर प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बना शौचालय एवं खेत जुताई का टैक्टर भी तोड़ दिया गया है इस लिए बजारा एवं सर्व समाज ने मिलकर आज कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा ओर कहा कि इस विषय पर गंभीरता से जांच कि जाए और दोषीयों पर कार्रवाई कि जाए अगर कार्रवाई नहीं होती है तो समाज जन कलेक्टर आफिस के सामने भुख हड़ताल एवं उग्र आंदोलन करेगा।
अपर कलेक्टर ने बताया कि आपके गांव में हमारे द्वारा एक टीम बनाई जाएगी और वहां का जायजा किया जाएगा जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई कि जाएगी हमे साथ दिन का टाइम लगेगा ओर आपको कार्यालय से रिपोर्ट भेज दी जाएगी।