जिला जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन का मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

नीमच।
डॉ. बबलू चौधरी
प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन जिला नीमच का एक दिवसीय मिलन समारोह कार्यक्रम नीमच जिले में स्थित प्रसिद्ध महामाया भादवामाता मैं पाटीदार धर्मशाला पर आयोजित किया गया जिसमें नीमच जिले के मनासा,रामपुरा, जावद, अठाना,रतनगढ़, सिंगोली, कुकड़ेश्वर, जीरन, सहित आसपास क्षेत्र के जन स्वास्थ्य रक्षक सामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनासा विधानसभा के विधायक माधव जी मारू के प्रतिनिधि डॉ. सर्वेश मारू सामिल हुए ।
मंचासिन अतिथियों में जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह सोनगरा एवं जिला कार्यकरणी के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे मंचासीन अतिथियों ने बारी-बारी से अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं संगठन हित की बात कही व आने वाली किसी भी समस्याओं से निपटने के लिए मंचासीन मुख्य अतिथि डॉ सर्वेश मारू से जन स्वास्थ्य रक्षक साथियों के लिए किसी भी परेशानी में आपसे सहयोग की अपील की इसी कड़ी में डॉ. सर्वेश जी मारू ने मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आप जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन के किसी भी परेशानी के लिए हम हर समय साथ हैं आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप हमें बताएं हम हर प्रकार से आपका सहयोग करने में हर समय आपके साथ है डॉ.सर्वेश मारू ने बताया कि आप जन स्वास्थ्य रक्षको की वजह से ही ग्रामीण क्षेत्र में जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले गरीब तबके के लोगों का जो आप सस्ता इलाज करते हैं व गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा आपकी बदलोत ही मिल
पाती है जिसकी वजह से ग्रामीण अंचल के लोगो का सही तरीके से इलाज हो सके डॉ.मारू ने बताया कि कोरोना काल में भी आप लोगों का सराहनीय योगदान रहा है लास्ट में फिर डॉ. मारू ने कहा की आप लोगो को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं हमारा सहयोग आपके साथ है व मंच से ही सभी को अपने मोबाइल नंबर सेव करवाए और कहा की आप को कोई परेशानी आए तो आप मुझे कभी भी फोन लगा सकते है वह अंत में सभी को माध्यम लैब के लेटर पैड वितरित किए व सभी ने भोजन किया