मप्र पुलिस कि नई पहल, डीजीपी को शिकायत तो इतने दिनों में करना होगा निराकरण, नहीं तो IG और SP होंगे जिम्मेदार
भोपाल:- मध्य प्रदेश में जनता की समस्या को लेकर पुलिस विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है , DGP को शिकायत मिली तो 30 दिनों में पुलिस को शिकायतों को निराकरण करना होगा , पुलिस हैडक्वाटर ने यह निर्देश जारी किए हैं
दरअसल बढ़ती शिकायतों को लेकर डीजीपी सुधीर सक्सेना का यह एक्शन प्लान है , जिसके तहत पुलिस 30 दिनाें में शिकायतों को निराकरण करना होगा , अगर समय सीमा पर शिकायतों को निराकरण नहीं होता है तो संबंधित आईजी और एसपी को जिम्मेदार माना जाएगा
वहीं 30 दिन के अंदर शिकायत निराकरण कर संबंधित टीप लिखकर पुलिस मुख्यालय भेजनी होगी , बता दें कि डीजीपी के पास शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यहार, शिकायत की कोई जांच न करना, पीड़ितों का मेडिकल नहीं कराकर थाने से भगाना, पारिवारिक हिंसा , सीएम हेल्पलाइन 181 सहित कई शिकायतें आती है