श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ से पक्षियों के जल पात्र वितरण किए

शामगढ़- पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ से पक्षियों के जल पात्र वितरण किए गए एवं पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था करने का संदेश सुश्री अपर्णा जी नागदा दीदी द्वारा दिया गया भलाई की सप्लाई टीम लगातार पिछले 7 वर्षों से यह कार्य कर रही है आज इस कार्यक्रम में सकोरे वितरण के दौरान भलाई की सप्लाई टीम के साथ इस अवसर पर रतलाम से श्री विजय जी पोरवाल श्री मनोज जी मुजावदिया श्री शिव भगवान जी फरक्या भाई राजा पाल बरसाना गौशाला के श्री विश्वकर्मा , श्री पालीवाल सर श्रीमती दया की खन्ना श्रीमती उमा खुराना शीतल जायसवाल दिनेश सेठिया मनोज चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे टीम की ओर से आप सभी का एवं भागवत कथा आयोजन समिति का राठौर परिवार का सिसोदिया परिवार का आदरणीय दीदी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद।