नीमच

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महा अभियान के नियमित आज जीरन खंड के पालसोडा ग्राम में जागरण बैठक संपन्न,अक्षत कलश पूजन एवं कार सेव को का सम्मान किया गया

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रमहा अभियान के नियमित आज जीरन खंड के पालसोडा ग्राम में जागरण बैठक संपन्न

————————————————————————

अक्षत कलश पूजन एवं कार सेवकों का सम्मान किया

 

पालसोडा-मेरा_गांव_मेरी_अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाभियान के निमित आज जीरन खंड के पालसोडा मंडल की जागरण बैठक संपन्न हुई,मंडल के 13गांवों के प्रमुख कार्यकर्ता हुए उपस्थित,अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन कर ,दिया अक्षत कलश और पत्रक गांव गांव में घर घर निमंत्रण हेतु आवश्यक सामग्री सभी दी,,1जनवरी से 15जनवरी तक घर घर पीले चावल(अक्षत) देंगे,,अभियान के प्रांत से मुख्य वक्ता दुर्गा वाहिनी प्रभारी श्री ज्योतिप्रिया दीदी और जिले से अनिल जी द्वारा द्वारा अभियान के निमित भूमिका और विषय रखा! इस अवसर पर,,,,,,, दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका ज्योति प्रिया दीदी ने बताया कि 22 जनवरी को हमें अपने गांव के मंदिर को 1 दिन के लिए अयोध्या मानना है,, और जिस दिन वहां पर जैसा-जैसा कार्य अयोध्या में होगा वैसे-वैसा कार्य हमारे गांव मोहल्ले कॉलोनी में भी होना चाहिए,,,, दीदी ने बताया कि यह अक्षत जो अयोध्या से आए हैं ,,,,यह कोई साधारण अक्षत नहीं है,, ,,यह संतों के द्वारा अभिमंत्रित और के सर और पीले चावल से सरयू के जल से अभिमंत्रित अक्षत है ,,और इन्हें हमें प्रत्येक घर तक पहुंचना है,, इसके अतिरिक्त दीदी ने बताया कि हमें 22 जनवरी को सुबह अपने-अपने घरों में रंगोली बनाना है और बनदरवार से सजावट करना है,,, इसके अतिरिक्त हमें टेलीविजन चैनलों या एलईडी स्क्रीन लगाकर हम अपने गांव के मंदिर पर यह दृश्य देख सकते हैं ,,,,,हमें अपने गांव के मंदिर में भजन कीर्तन आरती करना है,,, विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का 108 बार सामूहिक जाप करना है,,,, इसके अतिरिक्त आगे का विषय अनिल जी भाई साहब ने बताया ,,हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड राम रक्षा स्त्रोत संकट वाणी घंटा नाथ आरती करके प्रसाद वितरण करना है,, सभी देवी देवता प्रसन्न होंगे वातावरण सर्वत्र सात्विक एवं रम्य हो जाएगा और साइकिल के समय हमें अपने घरों में दीपक जलाना है ,,,क्योंकि उसे दिन विश्व के करोड़ों घरों में दीपक उत्सव मनाया जाएगा और दीदी ने आगे बताया कि आप अपने अनुकूल समय अनुसार अयोध्या जी में परिवार सहित दर्शन करने अवश्य पधारे ,,,,, और पालसोड़ा में सभी कारसेवकों का सम्मान किया गया

अयोध्या से आए कलश को संकट मोचन हनुमान मंदिर बस स्टैंड से कलश यात्रा प्रारंभ की गई जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनःहनुमान मंदिर पहुंची जहां महा आरती कर कलश वितरित किए गए

इस अवसर पर मंडल प्रभारी ,, राहुल जी, भगत सिंह जी, दिनेश जी बैरागी धीरज जी, सुरेन्द्र सिंह जी ,पंडित घनश्याम जी त्रिवेदी ,मुकेश जी , नरसिंग दास , पियुष जी,विपिन जी पुरोहित,राधेश्याम जी गोयल,गुड्डू जी जाट,कमल जी बैरागी,सत्यनारायण जी राठौर राजेंद्र बंजारिया, सत्यनारायण जी शर्मा,दुर्गा वाहिनी की मातृशक्ति और सभी ग्राम से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}