1.50 करोड़ कि लागत से निर्मित सीसी सड़क का भूमि पूजन संपन्न

शामगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के नेतृत्व में परिषद द्वारा निरंतर नगर को सौगातें दीं जा रही है इसी क्रम में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड का आज भूमि पूजन पंडित दीपक पुरोहित ने विधान के साथ संपन्न करवाया ।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी मुख्य नपं अधिकारी सुरेश कुमार यादव मंडल अध्यक्ष धीरज सांगवी पार्षद कृष्णा फरक्या पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे गोपाल पटेल आरिफ बेग पार्षद पंकज मुजावदिया भाजपा नेत्री डॉ दुर्गा सिसोदिया भाजपा नेता राजू भाई नरेंद्र यादव गोपाल जोशी नवीन फरक्या हुकुमचंद पाटीदार पदम नारायण पाल मंगल खाती पटेल कालू भावसार प्रकाश दानगढ़ सुरेश चौधरी राकेश कोठारी राजू भाई चौधरी अमित चौधरी नपा कर्मचारी वार्ड वासी एवं अन्य कई नगर वासी उपस्थित रहे।