कयामपुर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कई लोग हुए लाभान्वित

जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती
मंदसौर । जैन दिवाकर उपाध्याय प्रवर डॉक्टर गौतम मुनि मासा की 49 वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर (मंदसौर, दलौदा) के सहयोग से कयामपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स एवम् स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी।
अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ योगेंद्र कोठारी, जनरल सर्जन डॉक्टर स्नेहा रामटेके, डॉ शम्मी चतुर्वेदी, डॉ निकहत मंसूरी और टीम द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आधुनिक मशीनों किया गया। मरीजों का समुचित इलाज के साथ अनुयोग हॉस्पिटल की टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समझाइश दी गई तथा उन्हें दिनचर्या के बारे में बताया गया। शिविर में करीब 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश माली, उप सरपंच दिनेश बिरमा, जनपद सदस्य संजय मंडलोई, भोपालसिंह मंडलाई, वन सेठिया, जगदीश परमार, मनोज पोरवाल और डॉ मुकेश गोस्वामी सहित ग्राम पंचायत का सहयोग रहा। इनके द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल टीम का आभार माना। शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों और अनुयोग हॉस्पिटल की टीमका मानव सेवा समिति के पुरुषोत्तम मांदलिया, जीतेंद्र सेठिया, मुकेश सेठिया, प्रमोद सेठिया, अब्दुल हमीद कुरैशी, सरपंच जगदीश माली सहित अन्य लोगों द्वारा सम्मान किया गया।यह जानकारी संस्था के सचिव गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के सचिव मनीष मारु ने दी।