रामद्वारा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया, उमड़ी भक्तों की भीड़, माखन ,पंजरी सहित कई व्यंजन किए वितरित
मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को दिया गया पारितोषिक
प्रतापगढ़। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रतापगढ़ रामद्वारा में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के परम तपस्वी विद्वान बालयोगेश्वर संत श्री दिव्येश राम जी महाराज के सानिध्य में कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं चातुर्मास के संयोजक सुनील सोनी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का श्रवण संत श्री द्वारा धर्मसभा में उपस्थित सभी भक्तों को कराया गया श्री कृष्ण के रामद्वारा पंडाल में प्रादुर्भाव के साथ ही ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ उपस्थित सभी भक्तों द्वारा भाव विभोर होकर ढोल नगाड़ों की ताप पर नृत्य किया गया इस हेतु रामद्वारा को आकर्षक रूप से सजाया गया है भक्तों द्वारा आपस में पुष्प वर्षा कर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की एवं कई भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों पर नृत्य किया गया उसके पश्चात रामद्वारा में धार्मिक प्रश्नोत्तरी एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ रामस्नेही नवयुवक मंडल के पावन कुमावत ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक दिए गए स्वरूपाबाई सत्संग महिला मंडल द्वारा रामद्वारा में आकर्षक रंगोलिया बनाई गई एवं संध्या के समय महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें कई भक्तों ने धर्म का लाभ लिया श्री रामद्वारा ट्रस्ट, स्वरूपाबाई सत्संग महिला मंडल ,श्री रामस्नेही नवयुवक मंडल, रामस्नेही भक्त मंडल, श्री रामस्नेही रामद्वारा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं इस महाआयोजन में दी गई बाहर से आने वाले भक्तों के भोजन व आवास की व्यवस्था रामद्वारा प्रतापगढ़ में ही की गई संपूर्ण आयोजन में शुद्ध फिल्टर जल की सेवा श्री दशरथ जी कुमावत परिवार द्वारा की गई।