समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 01 अगस्त 2023

**********************************
वर्षा के दृष्टिगत दुर्घटना से बचाव के लिए जिले के नदी, नालों तथा पिकनिक स्पॉट पर कड़ी नजर रखें
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में दिए निर्देश
रतलाम 31 जुलाई 2023/ चालू मानसून सत्र में जिले में भी वर्षा का दौर जारी है। इस मौसम में जिले के नदी, नालों पर पानी उफान पर है, इस स्थिति में सभी एसडीएम नजर रखें कि किसी भी जल स्त्रोत पर कोई दुर्घटना नहीं हो। जिले के पिकनिक स्पॉट्स पर भी कड़ी नजर रखी जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला होमगार्ड कमांडेंट सुश्री रोशनी बिलवाल ने बताया कि जिले के सभी पिकनिक स्पॉट्स पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, उनको ताकीद की गई है कि वे जल स्त्रोतों पर आने वाले नागरिकों पर नजर रखते हुए उनको जोखिम वाले स्थानों पर जाने से रोके। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को पुल, पुलिया के ऊपर भी पानी बहने की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही एवं सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी किए गए आदेश के अनुसार सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में सजग रहें। कलेक्टर ने मतदाता सूची के शत-प्रतिशत शुद्धिकरण पर जोर दिया।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय विभागों को निर्देश दिए कि उनकी टेंडर प्रक्रिया ट्रांसपेरेंट हो, शासकीय राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर शासन-प्रशासन कार्यवाही के लिए सजग है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शासन प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के लिए मंगलवार शाम बैठक आयोजित की जाएगी।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा को निर्देशित किया कि मिलावट के विरुद्ध करवाई सतत जारी रखी जाए, मावे में मिलावट पर फोकस करते हुए गहन पड़ताल करें। देखें कि जितना मावा आ रहा है उतना दुग्ध उत्पादन भी हो रहा है अथवा नहीं। जो मावा उत्पादक व्यक्ति है उसके घर में कितनी गाय, भ्ौंसे हैं। यदि वह अन्य व्यक्तियों से दूध क्रय कर मावा बना रहा है तो उन व्यक्तियों के यहां पर भी उपलब्ध पशुओं की जानकारी ली जाए। समस्त जानकारी एकत्र करके संभावित मावा उत्पादन की रिपोर्ट बनाई जाए।
बैठक में कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों में जनसुनवाई की लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में पांच विभागों की जनसुनवाई निराकरण कार्रवाई देखेंगे। वरिष्ठ पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू की आज जनसुनवाई लंबित पाई गई जिसे कलेक्टर ने आगामी एक हफ्ते में निराकरण के लिए निर्देशित किया। मेडिकल कॉलेज के संबंध में भी कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शिकायतें नहीं आना चाहिए। अभी देखने में आ रहा है कि मेडिकल कॉलेज के संबंध में कई सारी शिकायतें सामने आ रही है, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें।
रतलाम मुख्यालय पर अजा-जजा, पिछड़ा वर्ग की हॉस्टल रहवासी, कॉलेज अध्ययनरत छात्राओं के लिए कलेक्टर ने लाइब्रेरी बनाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए जिससे कि छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिल सके। इसके लिए स्थान चयन कर काम शुरू किया जाएगा। कृषि उपज मंडी की समीक्षा में कलेक्टर ने एसडीएम शहर को निर्देशित किया कि मंडी प्रशासक होने के नाते वे अपनी भूमिका को प्रभावी बनाएं।
==========================
विकास यात्रा के दौरान 20 विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई
रतलाम 31 जुलाई 2023/ ग्राम पंचायत तालोद जप आलोट में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम पूर्व विधायक श्री जीतेंद्र गेहलोत, जप अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिह परिहार और अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 20 स्कूली छात्र/छात्राओं को सायकल वितरित की गई। साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।
====================
आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत आयुष विभाग करेगा
आयुष औषधियों एवं स्वास्थ्य हेतु आमजन को जागरूक
रतलाम 31 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा घर-घर जाकर सामान्य वर्षा ऋतुजन्य बीमारियों एवं अन्य दैहिक विकार के निवारण के लिए आयुष औषधियों एवं दिनचर्या, ऋतुचर्या आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार आयुष औषधियों का वितरण भी किया जाएगा।
1 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत संबंधित संस्थाओं के क्षेत्र में जन सामान्य के निवास स्थान तथा सामूहिक स्थानों पर विशेष रूप से वर्षा जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी- दस्त, त्वचा के रोग, श्वास रोग या दमा आदि से बचाव हेतु जानकारी दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार औषधियां भी वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियां जिला आयुष चिकित्सालय, आयुष विंग जिला चिकित्सालय तथा समस्त आयुष औषधालयों पर उपलब्ध है। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का लाभ लेने की अपील की है।
======================
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे सेवानिवृत्त हुए
विभागीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा भावभीनी विदाई दी गई
रतलाम/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई की गई। रतलाम जिले के नए सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर होंगे।
सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने शासकीय सेवा में अपने सेवा अवधि के अनुभव बताते हुए कहा कि 39 वर्ष सेवाएं प्रदान करने एवं 8 वर्ष 10 माह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। उनके द्वारा वर्ष 2004 में सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यभार ग्रहण किया गया था। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में सर्वाधिक प्रसव कराने पर उन्हें नगद राशि का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इसके बाद जिला टीकाकरण अधिकारी रतलाम के रूप में सेवाएं प्रदान करने के दौरान खसरा रक्षक अभियान में लगभग 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर के रूप में सुपर क्लास वन अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। वर्ष 2017 से अब तक निरंतर रतलाम जिले में विभागीय सेवाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नवागत सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर एवं सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने स्वागत करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं अर्पित की। विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही। इस अवसर पर अजाक्स कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों तथा विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कृपालसिंह राठौर, डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ.वर्षा कुरील, डॉ. आर.के. पाल, डॉ.प्रमोद प्रजापति, डॉ. देवेंद्र मौर्य, डॉ.अजहर अली, श्रीमती अंजलि प्रभाकर ननावरे, श्री अमित ननावरे, श्रेया ननावरे, श्रीमती दया आचार्य, श्री सचिन वर्मा, श्री आशीष चौरसिया, श्री शैलेंद्र भिड़े, श्री शरद शुक्ला, श्री सुरेश जोशी, डा. गौरव बोरीवाल, श्री आनंदीलाल जैन, श्री अजय सोलंकी, श्री बी.एल. मुनिया, श्री चंद्रशेखर लश्करी, श्री संजीव राव, श्री कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरिया, श्री धर्मेंद्र जाधव, श्री जमनालाल पाटीदार, श्री दिलीप उपाध्याय, श्वेता बागड़ी, श्री नवीन नागर, श्री आर.एस. झाला, श्री मुरारीलाल शर्मा, मधुबाला राठौड़, शारदा राठौर, सरिता वर्मा, श्री संदीप तलोदिया, श्री लवनेश शर्मा, श्री आशीष कुमावत, श्री दिनेश पाल, श्री मोहन कछावा, श्री राजेन्द्रसिंह चौहान, श्री हितेंद्र राठौड़, श्री जितेंद्र मांझी, श्री सैयद अली, श्री निलेश चौहान, श्री अनिल परिहार, श्री लोकेश वैष्णव, श्री पुष्पेंद्रसिंह, श्री सौरभ देवड़ा, श्री दीपक उपाध्याय, श्री वीरसिंह, श्री अनस बेलिम, तृप्ति परिहार, श्री गोपाल कडारे, श्री वैभव पंड्या, श्री सुनील डिंडोर, श्री अब्दुल जफर, श्री इमरान खान, श्री दीपक रावल, श्री जितेंद्र मुनिया, श्री जितेंद्र वाघेला, श्री कमलेश मुवेल, डॉ. सोनू यादव, श्रीमती पारुल गुप्ता, श्री सुधीर शर्मा, श्री कपिल, श्री कमल, श्री संदीप विजयवर्गीय एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
========================
स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियो को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा
रतलाम 31 जुलाई 2023/ रतलाम मुख्यालय पर आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, निगमायुक्त श्री ए.पी. सिंह गहरवार, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्रीमती राधा महंत आदि अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विभागीय दायित्व को समय सीमा में पूर्ण करें। स्वतंत्रा दिवस पर पुरस्कृत किए जाने वाले उत्कृष्ट कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों द्वारा वास्तविक रूप से उत्कृष्ट कार्य किया गया है उन्हीं व्यक्तियों के नाम प्रेषित किए जाएं। कलेक्टर ने बैठक में मुख्य रूप से निगमायुक्त, लोक निर्माण विभाग, एसडीएम, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, पंचायत एंड सामाजिक न्याय आदि विभागों को कार्य दायित्व से अवगत कराया।
कलेक्टर ने मुख्य समारोह में बैठक व्यवस्था, अतिथि व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन गरिमामई रूप से करने के निर्देश दिए, प्रत्येक कार्यक्रम औचित्य पूर्ण हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपने घर तिरंगा झंडा फहराएगा, वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत करेगा।। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 13 अगस्त की सुबह अंतिम रिहर्सल की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री वैष्णव द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान आयोजन के संबंध में अवगत कराया।
==================
अजा-जजा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजनान्तर्गत आवेदन हेतु पोर्टल खोला गया
रतलाम 31 जुलाई 2023/ अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के नवीनीकरण आवेदन हेतु एनआईसी पोर्टल 2.0 दिनांक 15 अगस्त तक खोला खोला गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के नवीन एवं नवीकरण आवेदन हेतु एम.पी. टास पोर्ट 15 अगस्त तक खोला गया है। समस्त शासकीय, अशासकीय संस्था प्राचार्य, विद्यार्थियों को अवगत कराएं तथा जो विद्यार्थी वर्ष 2022-23 के नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन दर्ज नहीं करा सके हैं, उन विद्यार्थियों के आवेदन पोर्टल पर दर्ज करवाया जाना सुनिश्चित करें। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजानान्तर्गत वर्ष 2022-23 में नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन दर्ज नहीं कर पाए विद्यार्थी उपरोक्त समय सीमा में आवेदन दर्ज करें।
=========================
जल जीवन मिशन की पलाश योजना का कार्यपालन यंत्री ने निरीक्षण किया
रतलाम 31 जुलाई 2023/ रतलाम विकासखंड की आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत ग्राम पलाश मैं जल जीवन मिशन अंतर्गत 2 करोड़ 36 लाख की रिट्रोफिटिंग नल जल योजना का कार्य चल रहा है जिसमें कई बसाहट जैसे पलाश, इमलीपाड़ा, सोलंकीपाड़ा, भगोरापाड़ा, भैंसा खदान, बड़लीपाड़ा, हल्दुपाड़ा, गुजरपाड़ा, भेरुपाड़ा को जोड़कर एक विस्तृत योजना का निर्माण किया जा रहा है।
योजना के तहत 150 किलो लीटर क्षमता की 15 मीटर ऊंची टंकी एवं 4 संपवेल, 50 हजार लीटर क्षमता का 1 एवं 20 हजार लीटर क्षमता के 3 बनाए जा रहे हैं। अलग-अलग व्यास की 32 किलोमीटर पाइप लाइन का उपयोग कर 975 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।
पीएचडी विभाग के कार्यपालनयंत्री श्री गोविंद भूरिया ने योजना के कार्यो का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं समय पर कार्य करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल ने बताया कि कुछ माह में योजना पूर्ण जल प्रदाय चालू कर दिया जाएगा। उपयंत्री श्री अर्पित जैन श्री वासुदेव परमार आदि उपस्थित थे।
============