मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////

ग्राम रणायरा में देवरण्य योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रतलाम 10 अप्रैल 2025/ आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग रतलाम एवं सॉलिडरिडाड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में देवरण्य योजना के अंतर्गत पिपलोदा ब्लॉक के ग्राम रणायरा में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को “एक जिला एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत तुलसी की वैज्ञानिक खेती, विपणन, भंडारण तथा जलवायु अनुकूल खेती संबंधी जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम का संचालन सॉलिडरिडाड संस्था से श्री राहुल गहलोत ने किया। उन्होंने किसानों को तुलसी की वैल्यू चेन, एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के संचालन एवं उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष राठौर ने देवरण्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के उद्देश्य, लाभ एवं तुलसी को एक हिलायक उत्पादन के रूप में चुनने के पीछे का तर्क किसानों के समक्ष रखा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे तुलसी की खेती को अपनाकर न केवल अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं।

सॉलिडरिडाड संस्था से ही प्रकाश धाकड़ ने किसानों को प्राकृतिक खेती, जैविक कीटनाशक एवं उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी और तुलसी उत्पादन की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव के प्रगतिशील किसान श्री मुकेश पाटीदार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि तुलसी की खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है और अन्य किसानों को भी इस दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में स्थानीय किसानों की उपस्थिति उत्साहजनक रही और उन्होंने देवरण्य योजना के अंतर्गत प्राप्त जानकारी को अपनी खेती में अपनाने का संकल्प लिया।

================

जल का संवर्धन और संरक्षण हम सबका दायित्व हैं : डॉ. श्री राजेन्द्र पाण्डेय

जल गंगा संवर्धन अभियान में चोपाल पर चर्चा

रतलाम 10 अप्रैल 2025/ जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम हाटपीपल्या में जावरा विधायक डॉ. श्री राजेंद्र पांडेय द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था मारुति शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति हाटपीपल्या द्वारा आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चौपाल में चर्चा कर जल गंगा संवर्धन अभियान ओर जल का महत्व समझाया।

डॉ राजेंद्र पांडेय ने जल संरक्षण करने के लिए कई विषयों पर जानकारी दी। साथ ही जन जागरूकता के लिए सभी को प्रेरित किया एवं सभी इस अभियान में भागीदार बने एवं अपने क्षेत्र में वर्षा जल को संगृहीत करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करे तालाबों का गहरीकरण कुओं बावड़ी की सफाई और जल को बचाने के लिए आव्हान किया ।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री राजीव लोचन ठाकुर समिति के सदस्य ग्रामीणजन भारतीय किसान संघ तहसील पदाधिकारी सेक्टर समन्वयक श्री लखन सिंह सिसोदिया आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

============

सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) निष्पादन कार्यक्रम का आयोजन 13 अप्रैल को

रतलाम 10 अप्रैल 2025/ रविन्द्र सभागम केन्द्र (रवीन्द्र भवन) भोपाल में एम.पी. स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि. एवं संबद्ध दुग्ध संघों तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) निश्पादन कार्यक्रम का आयोजन गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 13 अप्रैल को दोपहर 1.00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की वेब लिंक के माध्यम से किया जाएगा। रतलाम जिला कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

===========

सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का औचक निरीक्षण किया

रतलाम 10 अप्रैल 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंची। यहां पहुंच कर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूताओं को स्तनपान के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।

निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में डॉ. जीतेंद्र रायकवार एवं स्टाफ ड्यूटी करते हुए पाए गए। उनके द्वारा अस्पताल में इमरजेंसी में लाए गए मरीज का उपचार किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान श्री आशीष चौरसिया, डॉ. शैलेष डागे, नर्सिंग ऑफिसर एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

उन्होंने सीबीएमओ डॉ. पी.सी. कोली को तत्काल जिला मुख्यालय में ज्वाइन करने तथा डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल को सैलाना बीएमओ का तत्काल प्रभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया। केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध उपकरणों के क्रियाशील होने का परीक्षण किया। नर्सिंग स्टाफ रूम में ड्यूटी रोस्टर का निरीक्षण कर लेबर रूम रजिस्टर में की गई प्रविष्टियां चेक की। उन्होंने अस्पताल में पोस्ट नेटल वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं से स्तनपान की जानकारी।

===============

उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों का निःशुल्क पंजीयन आरम्भ

रतलाम 10 अप्रैल 2025/ उपसंचालक उद्यान ने बताया कि प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी पहल ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले की हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे ‘पर ड्राप मतोर क्राप (प्रति बूंद अधिक सिंचाई)’ के घटक ड्रीप एवं मिनी स्प्रिंकलर सिंचाईस फल पौध रोपण (आम, अमरुद, नींबू, संतरा, आंवला, सीताफल, चीकू इत्यादि) संरक्षित खेती इत्यादि योजनाओं में लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक किसानों का उद्यानिकी विभाग के पोर्टल mpfsts.mp.gov.in में पंजीयन कराने हेतु विकासखण्ड स्तर पर शासकीय रोपणियों तथा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय पर निःशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और फल पौध रोपण योजना अन्तर्गत जिले की शासकीय रोपणियों से सशुल्क फल पौध भी उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक किसान आवश्यक दस्तावेजो के साथ तथा अजा-जजा वर्ग के कृषकों हेतु जाति प्रमाण पत्र सहित सम्पर्क करें।

========

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}