सीतामऊ में नीलकंठ महादेव ने किया नगर में भ्रमण, बाबा के दर्शन आशीर्वाद के साथ भक्तों के जयकारों से गूंज उठा नगर

सीतामऊ। सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर में उत्साह का माहौल बना रहा। इस दौरान पूरे नगर में ढोल-ढमाके ताशे के साथ जयकारों की गूंज रही। अंतिम सावन के सोमवार को नीलकंठ महादेव ने शाही पालकी सवार होकर नगर का भ्रमण किया।
इसी उत्साह उमंग एवं भाव विभोर होकर शिव भक्तों एवं जन समुदाय ने बाबा महाकाल भोलेनाथ की अगवानी एवं स्वागत किया। इस अवसर पर सदर बाजार आजाद चौक स्थित श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में हरी एवं हर के अद्भुत अलौकिक मिलन के क्षण को निहारने हेतु भक्तों समुदाय उमड़ पड़ा। समारोह में आतिशबाजी से आयोजन स्थल गूंज उठा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को तालाब चौक स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव महिमन मंडल के तत्वाधान में शाही सवारी दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई
इस अवसर पर पुलिस दल द्वारा तोपो की सलामी दी गई। पालकी के आसपास भगवा ध्वज फहरा रहे थे। इंद्र देवता ने भी रिमझिम फुहारों से भोलेनाथ के स्वागत में नगर की सड़कों को तर-बदतर कर दिया। नर्मदेश्वर महादेव पालकी पर सवार होकर गाजे बाजे ढोल ढमाके के साथ वैदिक रीति से सवारी प्रारंभ हुई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारी के अलावा अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निकिता सिंह चौहान, विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जियोस अनिल पांडे, पार्षद वैभव जैन मंहत जितेंद्र दास महाराज सहित बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा आरती की गई।
तत्पश्चात शाम 4 बजे विधिवत चल समारोह प्रारंभ हुआ। नर्मदेश्वर महादेव की पालकी के साथ नीलकंठ महादेव, रतन कुंड एवं वैद्यनाथ महादेव महावीर चौक की मनमोहक झांकियां भी शामिल थी। सभी झांकियों में आकर्षक विद्युत डेकोरेशन किया गया था। चल समारोह के आगे ढोल ढमाके, ताशे के साथ कलाकार शाही सवारी की शान बढ़ाते चल रहे थे। तोपदल के द्वारा भी रास्ते भर पुष्प वर्षा के तोपे छोड़ते चल रहे थे। आतिशबाजी का दौर भी जगह-जगह जारी रहा।
शाही सवारी में अन्य झांकियां के साथ आदिवासी नृत्य, भूत प्रेत भी शाही सवारी की शान बढ़ा रहे थे । रतलाम के अखाड़ा कलाकारों ने कई स्थलो पर कलाओं का प्रदर्शन कर जन समुदाय को आश्चर्य में डाल दिया। इस दौरान विधायक श्री डंग , समाजसेवी श्री गणेश वर्मा श्री भरत सोनगरा ने भी अखाड़े में अपनी कला का प्रदर्शन किया। समारोह में डीजे की धुनो पर युवा तरुणाई नाचते झूमते चल रही थी। शाही सवारी का आयोजन सोमवार -मंगलवार की मध्यरात्रि 3 बजे तक शाही सवारी नगर के गणपति चौक महावीर चौक, आजाद चौक सदर बाजार नगर के मुख्य मार्ग में निकली गई।
इस अवसर मंदिर सहित अन्य स्थलों पर भोले बाबा कि पूजा अर्चना एवं आरती के आयोजन हुए। वहीं विभिन्न संगठनों के समाजसेवकों व्यापारी वर्ग आयोजकों तथा भक्तों ने नर्मदेश्वर महादेव के आगमन पर आतिथ्य में पुष्प वर्षा कि जिससे नगर का मुख्य मार्ग फुलों से सज्जित हो गया।इस दौरान गंगेश्वर महादेव समिति द्वारा आजाद चौक में केसरिया दूध व ठंडाई का वितरण किया। भजन कीर्तन व जयकारे से नगर गुंजायमान के साथ जबरिया हनुमान मंदिर परिसर बस स्टैंड में शाही सवारी का समापन हुआ। लगभग 11 घंटे तक देवाधिदेव महादेव ने नगर का भ्रमण करते हुए अपने भक्तों को दर्शन आशीर्वाद प्रदान किया।