आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश

हमें परिक्रमा से नहीं पराक्रम से सफलता प्राप्त करनी चाहिए-श्री भीमाशंकर जी शास्त्री

********************
(राधेश्याम बैरागी)
मल्हारगढ़।हम किसी भी क्षेत्र में कार्य करें पूरी ईमानदारी से नीति और नियम से जो कार्य करते हैं उसमें हमें सफलता जरूर मिलती है कभी कभी भी आदमी को किसी धनवान के सामने जा कर के अपने आंसू नहीं बहाना चाहिए क्योंकि आंसुओं की कीमत केवल सांवरिया सेठ जानता है अगर हमें आंसू बहाना है तो सांवरिया सेठ के चरणों में जाकरअपने आंसू बहाना चाहिए जिस से सांवरिया सेठ आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।यह बात समीपस्थ गांव चंदवासा में देवनारायण मंदिर पर आयोजित भागवत कथा में परम पूज्य गुरु जी श्री भीमाशंकर जी शास्त्री ने कहीं। पंडित श्री शास्त्री ने कहा कि हमें अपने धर्म संस्कृति और संस्कार के प्रति सजगरहना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन माथे पर तिलक अवश्य लगाना चाहिए तिलक हमारी संस्कृति और संस्कार और धर्म की पहचान है शास्त्री जी ने कहा कि प्रत्येक घर में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की स्थापना होनी चाहिए।और प्रतिदिन भगवान शालिग्राम की पूजा करनी चाहिए हमारे घर में अगर तुलसी माता है तो हमारे परिवार में जो भी विपत्तिआती है विपत्ति को तुलसी माता अपने ऊपर ले लेती है और जब तुलसी माता सूख जाती है तो हमें तुरंत नयी तुलसी माता की स्थापना करना चाहिए और प्रतिदिन तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए यह हमारी संस्कृति पहचान है।उन्होंने कहा कि रविवार द्वादशी पूर्णिमा अमावस्या और सूतक काल में तुलसी नहीं उतारना चाहिए इससे हमें दोष लगता है उन्होंने कहा कि हमें किसी की चाटुकारिता करके आगे नहीं बढ़ना है हमें किसी की परिक्रमा नहीं करना है हमें अपने पराक्रम से सफलता प्राप्त करना है परिक्रमा ही करना है तो सांवरिया सेठ परिक्रमा करें तो आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।इस अवसर पर भागवत कथा में देवनारायणमंदिर निर्माण के लिए लगभग 1500000 रुपए की राशि दानदाताओं द्वारा भेंट की गई। भागवत कथा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन लाल राठौड़ गुरु पूर्णिमा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री चुंडावत न्यायाधीश मंगल बैरागी मंदसौर और तीन छतरी बालाजी मंदिर मंदसौर के समिति के सभी सदस्य रमेश चंद चौधरी प्रभु लाल चौधरी विनोद गुर्जर सरपंच मेघराज गहलोत रामलाल ढाका पिपलिया पत्रकार राधेश्याम बैरागी अशोक कुमार दक पत्रकार दरबार सिंह डॉ विजय राठौड़ सहित मोल्याखेडी मुरली चंदवासा पिपलिया बिशनिया बरखेड़ा देव चंगेरी मल्हारगढ़ आदि गांव के ग्रामवासी और बड़ी संख्या में महिलाओं ने महा आरती का लाभ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}