
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
समीपस्थ ग्राम खारवा कलां के (आबुपुरा) से सांवलिया जी पैदल यात्रा संघ का ताल नगर में भव्य स्वागत किया गया। पैदल यात्रा संघ में जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सिंह सिसोदिया, पदम सिंह डांगी व हजारों सांवलिया जी के भक्तों का भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया व भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला द्वारा ताल में भव्य स्वागत स्वागत किया गया।
स्वागत में गोलू राठौड़, दिलीप पांचाल, नंदकिशोर माली, बलवंत माली, दिलीप काला, राकेश खेत्रा,विनोद माली राहुल मांदलिया, रोहित मालू,मुकेश राव, कपिल वाघेला, योगेश मुखिया, संजय सेठिया,हरीश पालीवाल,नवीन जैन, सुशील माली आदि कई भक्त उपस्थित थे।