नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 अगस्त 2024

=================

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शिशुगृह एवं वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण,वृद्धजनों का किया सम्‍मान

शिशु गृह की नन्‍ही बालिकाओं और वृद्धाश्रम की बहनों ने कलेक्‍टर की कलाई पर बांधे रक्षासूत्र कलेक्‍टर व्‍दारा उपहार भेंट

नीमच 19 अगस्‍त 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने रक्षाबंधन के अवसर पर इंदिरा नगर नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्‍यम से सुखसागर महिला मण्डल नीमच व्‍दारा संचालित निराश्रित शिशुगृह नीमच का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और शिशुओं के लिए उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री चंद्रा को शिशुगृह में निवासरत नन्‍ही बालिकाओं, मीनाक्षी एवं खुशी ने तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधे। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शिशुगृह की नन्‍ही बालिकाओं को अपनी ओर से रक्षाबंधन पर मिठाईयां एवं उपहार भी भेंट किए और शिशु गृह की नन्‍ही, नन्‍ही बालिकाओं को टाफी वितरित कर उन्‍हें लाड़ दुलार भी किया।

कलेक्‍टर ने शिशुगृह संचालिका श्रीमती उषा गुप्‍ता से निवासरत बच्‍चों की संख्‍या, पदस्‍थ स्‍टाफ, बच्‍चों की देखभाल की व्‍यवस्‍था, भोजन, चाय, नाश्‍ता व शिक्षा की व्‍यवस्‍था के साथ ही शिशुओं को गोद देने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती ममता खेडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रेडक्रास व्‍दारा संचालित वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण कर वृद्धजनों से चर्चा की और उनके लिए वृद्धाश्रम में उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने वृद्धजनों का शाल ओढ़ाकर कर, सम्‍मान किया और उन्‍हें मिठाई वितरित की। वृद्धाश्रम की बहनों ने कलेक्‍टर श्री चंद्रा की कलाई पर रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र भी बांधे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने वृद्धाश्रम की भोजन व्‍यवस्‍था और गुणवत्‍ता का जायजा लिया और वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन गृहण कर भोजन की गुणवत्‍ता को भी परखा। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने रेडक्रास व्‍दारा संचालित फीजीयोथेरेपी सेंटर का भी निरीक्षण किया।

================

यादव समाज धूमधाम से मनाएगी भूजरिया पर्व, यादव महासभा ने समाज जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की

रक्षाबंधन के अगले दिन प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व भुजरिया इस वर्ष भी यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में धूमधाम से धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।

जानकारी देते हुए यादव महासभा सचिव विकास भरंग व उत्सव समिति सचिव दिनेश चौहान ने बताया कि श्रावण मास की पूर्णिमा रक्षाबंधन के अगले दिन सुख-समृद्धि की कामना के लिए भुजरिया पर्व मनाया जाता है। जल स्त्रोतों में गेहूं के पौधों उगाए जाते है । समाज के वीर आल्हा-उदल की वीरता के किस्से सुनाए जाते हैं।

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महासभा पदाधिकारीयों के नेतृत्व में समाजजन सुबह 8 बजे शोकाकुल घरों पर शोक उठाने जाएंगे, देर सुबह श्री सत्यनारायण मंदिर व श्री यादव व्यायाम शाला में पूजा अर्चना करने के पश्चात अखाड़े के खलीफा व उस्तादों का अभिनंदन किया जाएगा, दोपहर 1 बजे भुजरिया लाने वाली बालिकाओं के चरण पखार कर उनका अभिनंदन किया जाएगा, पश्चात चल समारोह प्रारंभ होगा जो की घंटाघर कुम्हारा गली से होते हुए स्कीम नंबर 7 नई आबादी, शंभू व्यायाम शाला के समीप भुजरिया घाट पर पहुंचेगा, जहां पूजा अर्चना पश्चात चल समारोह नई आबादी से सीधे यादव मंडी नीमच केंट यादव व्यायाम शाला पहुंचेगा जहां पूजा अर्चना पश्चात विराम होगा ।

यादव महासभा की ओर से अध्यक्ष पवन कुंगर, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुंगर, रामदयाल व्यास लाला, इंदर जयंत, सोनू हरित, विनोद प्लास, कोषाध्यक्ष यशवंत बख्तरिया, मुख्य प्रवक्ता रवि गोयल, महासचिव पुष्कर चौहान, सचिव विकास भरंग, सहसचिव – मनीष जयंत, संगठन महामंत्री तेजू व्यास, संगठन महामंत्री विजय जोहरी, आयोजन प्रमुख नरेश भरंग, सुधीर सागर, प्रसादी संयोजक प्रदीप वरुण, मंच संयोजक सुरेश सागर, संस्कृतिक संयोजक मोहित प्लास, व्यवस्था प्रमुख सुरेश प्लास, व्यायाम शाला अध्यक्ष मुकेश पारुआ, उत्सव समिति अध्यक्ष छोटू कुंगर, उपाध्यक्ष सूरज राजोरिया, सचिव दिनेश चौहान, सह सचिव पीयूष कणिक, कोषाध्यक्ष सूरज खुआर, प्रचार मंत्री नितेश सगर, कार्यालय मंत्री कमल खेर, मीडिया प्रभारी आदित्य भरंग, चल समारोह संयोजक नवीन यादव, युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा, उपाध्यक्ष प्रीतम सागर, अभिषेक भरंग- उपाध्यक्ष, सचिव विकास हरित, अमन भरंग, सह सचिव शिव व्यास सिब्बा अक्षय जयंत, प्रचार मंत्री विशाल मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश सागर सहित सभी पदाधिकारीयों ने रक्षाबंधन पर्व व भूजरिया पर्व की समाज जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की है साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समाजजन को भव्य आयोजन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}