रक्षा बंधन पर पर्यावरण मित्रों ने पेड़ पौधों को रक्षा सुत्र बांधकर लिया पर्यावरण बचाओ का संकल्प
वृक्ष है हमारी सांसें, ओर फेफड़ा, वृक्ष है हमारी खुशियां और जीवन
नीमच-वृक्ष हम सभी के लिए शुद्ध प्राणवायु देते हैं, प्राणी जगत के जीवन का एक मात्र विकल्प वृक्ष ही है, वृक्षों से ही जल और हमारा कल है, वृक्ष हमारी सांसें है और फेफड़ा है, वृक्ष हमारी खुशियां है वृक्ष प्राणी जगत का जीवनदाता है जो इस धरा का गहना है इनकी सुरक्षा करना एवं चहुं ओर हरियाली की चादर बिछा कर प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है का संदेश देते हुए संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि वृक्ष है तो जीवन है वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर हरियाली के पावन पर्व श्रावणी पूर्णिमा रक्षा बंधन के अवसर पर पर्यावरण मित्रों ने ग्रीन बेल्ट पार्ट एक स्मृति वन में रोपित पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु पेड़ पौधों की पुजा अर्चना कर रक्षा सुत्र बांधे, इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि एक छोटा सा पोधा पेड़ बनकर हमें जीवन भर मुफ्त की वायु आक्सीजन देता है, इनकी सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है, इस अवसर पर संस्था संरक्षक इंजि. नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी के अस्तित्व को क़ायम रखने हेतु वृक्षारोपण वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महती आवश्यकता है, वृक्ष के आभाव में हम भविष्य नहीं देख सकते हैं, रक्षा बंधन पर जहां बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने लिए सुरक्षा तों भाई के लिए खुशहाली की कामना करती है वैसे ही आज हम सभी वृक्षों को रक्षा सुत्र बांधकर वृक्ष की रक्षा का संकल्प लेते हुए आगे आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित जीवन की कामना करते हैं, सोमवार दिनांक 19 अगस्त 2024 रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पर्यावरण प्रेमी नन्ही बालिका अन्वेंशा अग्रवाल एवं साक्षी अहीर ने पीपल वृक्ष की पुजा अर्चना कर गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट स्मृति वन में विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार फुलदार ओषधि युक्त पेड़ पौधों को संस्था पदाधिकारी ,पर्यावरण मित्र नवीन कुमार अग्रवाल,किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, आदि ने मिलकर रक्षा सुत्र बांधकर पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प लिया, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है,