धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
वाल्मीकि समाज द्वारा गोगादेवजी की स्थापित छड़ी की पूजा अर्चना की
////////////////////////////////
डूपलेक्स इंदिरा कॉलोनी में विधायक श्री जैन व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने की गोगादेवजी की छड़ी की पूजा, कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी हुए शामिल
मन्दसौर। विगत दिनों किटयानी डूपलेक्स के समीप स्थित इंदिरा कॉलोनी होली चौक में वाल्मीकि समाज के युवाओं के द्वारा गोगादेवजी की छड़ी स्थापित की गई तथा उनकी विधि विधन से प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है। यहां की छड़ी आयोजन समिति के द्वारा मंदसौर नगर के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को आमंत्रित कर उनसे छड़ी की पूजा कराई गई। इस मौके पर आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, संत श्री मिथिलेष नागर, जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, भाजपा नेता विजय दुबेला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, समाजसेवी पं. रविन्द्र पाण्डेय, मानवेन्द्रसिंह चंद्रावत (विभाग सयोजक समरसता) ,श्री भगवानसिंह चौहान (विभाग सयोजक हिंदू जागरण मंच) , विनोद जाट का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के पटेल मुकेश चनाल, समाज के चौधरी नरेश परमार, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जीवन गोसर, वाल्मीकि समाज के प्रमुख ईश्वर गोसर, जीवन तंवर आदि का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदसौर नगर की सभी 9 छड़िया एक ही स्थान पर एकत्रित की गई और सभी अतिथियों व समाजसेवियों के द्वारा इनकी पूजा भी की गई। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के संरक्षक प्रीतेश चावला, संतोष गोसर, विजय पंडित, मनीष घारू, जीवन घारू, कैलाश गोसर, दीपक कल्याणे, अजय घावरी आदि ने किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री विपिन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने आयोजन समिति के द्वारा रखे गये छड़ियों के पूजन के कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयेाजन सामाजिक समरसता में सहायक है। आयोजन समिति के संरक्षक प्रीतेश चावला ने आयोजन समिति के युवाओं से आव्हान किया कि वे समाज की एकता के लिये इसी प्रकार कार्य करते रहे। कार्यक्रम में संतोष गौसर ने सभी अतिथियों के पधारने पर आभार प्रकट किया और कहा कि किटयानी डूपलेक्स इंदिरा कॉलोनी, होली चौक में प्रतिवर्ष छड़ी स्थापित की जाती है और प्रतिदिन इस छड़ी की पूजा होती है। आज जो आप सभी अतिथि हमारे बीच पधारे है उससे यहां के युवाओं में धर्म के प्रति नई चेतना जागृत होगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री विपिन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने आयोजन समिति के द्वारा रखे गये छड़ियों के पूजन के कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयेाजन सामाजिक समरसता में सहायक है। आयोजन समिति के संरक्षक प्रीतेश चावला ने आयोजन समिति के युवाओं से आव्हान किया कि वे समाज की एकता के लिये इसी प्रकार कार्य करते रहे। कार्यक्रम में संतोष गौसर ने सभी अतिथियों के पधारने पर आभार प्रकट किया और कहा कि किटयानी डूपलेक्स इंदिरा कॉलोनी, होली चौक में प्रतिवर्ष छड़ी स्थापित की जाती है और प्रतिदिन इस छड़ी की पूजा होती है। आज जो आप सभी अतिथि हमारे बीच पधारे है उससे यहां के युवाओं में धर्म के प्रति नई चेतना जागृत होगी।