औदंबर ब्राह्मण समाज जनों द्वारा गंगेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावणी कर्म किया गया

सीतामऊ।छोटी काशी की पावन धरा पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार पूर्णिमा दिवस में औदंबर ब्राह्मण समाज जनों द्वारा गंगेश्वर महादेव मंदिर जाकर श्रावणी उपकर्म किया जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ और युवा साथियों ने सहभागिता की, यह श्रावणी उपकर्म आचार्य श्री लक्ष्मीकांत शुक्ला द्वारा संपन्न कराया गया।
जिसमें औदंबर समाज के अध्यक्ष नवीन द्विवेदी ,समाज के वरिष्ठ गुरु श्री विजय शंकर द्विवेदी, अभय कुमार द्विवेदी ,घनश्याम शर्मा ,मुक्तेश्वर जी जोशी ,प्रदीप जोशी ,राजू द्विवेदी , अशोक त्रिवेदी, विमल हरगोड, लालू हरगोड, युवा साथी भाजपा महामंत्री रोहित द्विवेदी, विकास त्रिवेदी ,बृजेश द्विवेदी, विश्वास जोशी, आशुतोष परसाई, आदित्य हरगोड और सभी ब्राह्मण बंधुओ की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न किया गया।