श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर निकलेगा नगर में भव्य चल समारोह
*नीमच- मनासा*
नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्व हिंदू परिषद के 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य चल समारोह मनासा नगर में निकाला जाएगा। इस उपरांत आज ग्राम भारती कार्यालय पर मनासा प्रखंड टोली की बैठक बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर की उपस्थिति में संपन्न हुई,जिसमे कार्ययोजना बनाई गई और नगर में भव्य चल समारोह की तैयारी आरंभ कर दी गई है ,जिसमें मनासा नगर में भगवा (झंडे)पताका के साथ साथ नगर की सजावट की जायेगी एवं चल समारोह के मुख्य आकर्षण बैंड बाजे, ढोल, मसूर डीजे, हैरत अंगेज,अखाड़े वाना पार्टी, ताशा पार्टी एवं दिव्य रथ में बाल गोपाल के रूप में भगवान श्री कृष्ण विराजमान रहेंगे एवं साथ में आकर्षक मनमोहक झांकियां भी भव्य चल समारोह में शामिल होगी।
इस अवसर पर जगपाल फरक्या,राहुल कुशवाह,मंगल सिंह देवड़ा,सर्वेश झंवर,अविनाश आर्य,दिनेश सेन,चयन दरक,सावन चौहान,अनिल कुशवाह,राहुल प्रजापत,चिंटू आदिवाल,मोहित माहेश्वरी,गौरव भाटी,नरेंद्र घाटीवार बैठक में उपस्थित रहे और नगर में निकलने वाले इस चल समारोह में सभी सामाजिक संगठन, व्यापारी गण और नगर वासी उपस्थित रहे ऐसा आव्हान किया।
उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री मंगल सिंह देवड़ा ने दी।