कार्रवाईमंदसौर जिलासीतामऊ

रुपणी चौपाटी के पास कयामपुर के व्यापारी से हुई लूट का नाहरगढ़ पुलिस ने किया खुलासा, 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

30 हजार नगदी एवं चैन का टुकडा किया गया बरामद 

नाहरगढ़।- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमति कीर्ति सिंह बघेल एसडीओपी ग्रामीण के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नाहरगढ निरी. प्रभात सिंह गौड व टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे लुट करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ के अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस मे लुटा गया मश्रुका बरामद किया गया।

फरियादी आदित्य पिता कृष्णवल्लभ मोदी उम्र 25 साल निवासी कयामपुर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 08.12.24 को शाम 07.30 बजे करीब 03 आदमी यो व्दारा मेरी आंखो मे मिर्ची डालकर लूट की घटना कारित की गयी थी जिसमे आरोपीयो द्वारा फरीयादी से नगदी 40,000 रु व सोने की एक चैन का टुकडा छिनकर भाग गये थे। जिस पर थाना नाहरगढ द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना क्षेत्र मे हुई लुट के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है व उक्त अपराध मे माल मश्रुका व अज्ञात आरोपी की पतारसी कर मुखबीर सुचना के आधार पर आज दिनांक 27.12.24 को आरोपी 1. नितेश पिता दशरथ जाट उम्र 22 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 2. जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 3. सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण मे लुटा गया मश्रुका बरामद किया गया।

जप्त मश्रका:- एक सोने की चैन का आधा टुकडा व 30,000 रु नगदी ।

गिरफ्तार आरोपी:-1. नितेश पिता दशरथ जाट उम्र 22 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ 2. जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ़ 3. सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात सिंह गौड, थाना प्रभारी नाहरगढ, उनि. ओ. पी. राठौर, प्रआर.का. 398 दीपक सांखला, आर. 287 दीपांशु, आर. 766 अरुण मेघवाल, आर. 13 विजयपाल सिंह, आर. 311 महेन्द्र सिंह, आर. 486 लाखन सिंह, आर. 54 पिन्टु चंदेल, आर. 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}