
“चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन” के शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के युवा क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के शिक्षा विभाग के निर्देशक, शिक्षक, सदस्य, अन्य कार्यकर्ता, और विद्यार्थियों ने भाग लिया और शहीद बोस के बलिदान को नमन किया।
एक बयान में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रितेश तिवारी ने शहीद खुदीराम बोस के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि खुदीराम बोस मात्र 18 वर्ष की आयु में अपने अद्वितीय साहस और देशभक्ति के कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक बने।
उन्होंने कहा कि “चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन” के शिक्षा विभाग के इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से अवगत कराना और उनमें देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। कार्यक्रम का समापन शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस दौरान फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के मार्केटिंग मैनेजर हरिओम मिश्रा, सीकेएनकेएच सुशिक्षा के अंतर्गत पाठ दान करने वाले शिक्षक-शिक्षिका अस्मिता चौरसिया, भागीरथ पटेल, अजय कुमार, तथा सदस्यों में संदीप चौरसिया, देव्यांशी जैन, किरण लता बंजारे, रूपेश बंजारे, और सपना कुमारी उपस्थित थे।