
********************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
सहायक नियंत्रक नापतोल जिला अधिकारी नसीम खान ने दिनांक 6.11.2023 को ताल तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में अंबिका मावा भंडार, शिव कृपा मावा भंडार पर खाद एवं औषधि विभाग और साथ में नापतोल विभाग द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा दोनों मावा भट्टी से मावे के सैंपल लिए गए और सहायक नियंत्रक नापतोल विभाग द्वारा तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे जप्त किए गए ,इसके बाद जांच अमला ताल पहुंचा जहां पर ऋषभ किराना स्टोर ताल सुंदरम स्पाइस एंड फूड प्रोडक्ट शॉप ताल पर और अब्बास एंड ब्रदर्स किराना दुकान पर नापतोल विभाग द्वारा पैकेजों पर सही तरीखों से घोषणाएं अंकित नहीं होने के कारण म्यूजिक विधिक माप विज्ञान पैकेज वस्तु नियम 2011 के नियम के अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ऋषभ किराना स्टोर से एक बेसन का सैंपल एक शक्कर का सैंपल लिया गया इसी तरह सुंदरम स्पाइस एंड फूड प्रोडक्ट से खुली मिर्ची पाउडर और पैक्ड मिर्ची पाउडर के सैंपल लिए गए, अब्बास एंड ब्रदर्स से गुलाब जामुन पाउडर और अनु गोल्ड कड़क चाय पत्ती के सैंपल लिए गए सभी सैंपलों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे ,जहां से रिपोर्ट आने पर खाद सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगीl