ग्राम पालसोड़ा में शीतलनाथ स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर पर हुआ ध्वजा रोहण, सेकडो की संख्या में उपस्थित थे ग्रामीण

ग्राम पालसोड़ा में शीतलनाथ स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर पर हुआ ध्वजा रोहण, सेकडो की संख्या में उपस्थित थे ग्रामीण, समाजजन
*पालसोड़ा:* मालवा मेवाड की नगरी ग्राम पालसोड़ा में बुधवार को श्री शीतलनाथ स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर के शिखर पर मेवाड देशोद्वारक प. पु. आचार्य देवेश जितेंद्र सूरीश्वर जी, म.सा के शिष्य प.पु. आचार्य देवेश निपुण रत्न सूरीश्वर जी म.सा के आर्शीवाद से
ध्वजारोहण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी शिखर पर ध्वजारोहण किया गया, जिसके मुख्य लाभार्थी देवीलाल जी, सुजानमल जी, स्व.कन्हेयालाल जी, अनिल जी, कमलेश जी, राजेश जी नाहटा परिवार जावी वालो ने किया ! आयोजन के दौरान भव्य जुलूस, वरघोड़ा भी निकाला गया, एव मंदिर पर यथासमय पहुंचकर ध्वजारोहण आयोजन किया गया !! इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण जन व समाजजन उपस्थित थे।