श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव व विश्व हिन्दु परिषद का 60वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया जाएगा
मंदसौर । विश्व हिन्दु परिषद का 60 वां स्थापना दिवस बड़ी ही धुमधाम से मनाया जाएगा । विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी ने बताया की इस वर्ष श्री कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव एवं विहिप के 60वें स्थापना दिवस को लेकर श्री कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव समिति की एक बैठक का आयोजन विगत दिवस किया गया जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं विहिप का 60 वां स्थापना दिवस दिंनाक 26 अगस्त 2014 वार सोमवार को मनाया जायेगा । बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार विशाल चल समारोह को और आकर्षक बनाया जायेगा इसके लिये मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी द्वारा भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण सुंदर आकर्षक एवं संस्कृति से परिपूर्ण नृत्य की प्रस्तुती, सुंदर मनमोहक एवं नयनाभिकराम झांकीया, डोल, ताशे, एवं हेरत अंगेज अखाडे आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।
बैठक का प्रारंभ ऊॅ के उच्चावरण व विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के जाप से प्रारंभ हुआ । तत्पश्चात अतिथि परिचय विहिप के जिला संयोजक अनिल धनगर ने किया । कार्यक्रम की रूपरेखा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह मंडलोई ने रखी ।
इस अवसर पर प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख टोली के सदस्य श्री गुरूचरण बग्गा, भगवान दास ज्ञानानी, विभाग विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रदीप चोधरी, जिला उपाध्यक्ष हरीश टेलर,प्रकाश पालीवाल, प्रतीक व्यास, महेंद्र सुराह, अमरदीप कुमावत, अंतिम देवड़ा, रूपनारायण मोदी,प्रखण्ड अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, विनोद प्रजापत, ललित सिसोदिया, गौरव शर्मा, धीरेन्द नोगिया, अंकित चौहान, अंकित चौहान,मनीष भाटी, शंकर शर्मा, गोविंद नागदा गौरव राजपूत,रितेश मतराना, लक्की गोस्वामी, लक्की गोसर, अजय ग्वाला सूरज कुमावत, ने अपने अपने सुझाव देकर कार्यक्रम को भव्य रूप से और आकर्षक बनाने के लिए अपने विचार रखें। जिसमें प्रचार प्रसार अधिक किया जाये, सामाजिक समरसता मंच द्वारा सभी समाजो तथा धार्मिक संस्थाओं को साथ में लाकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं विहिप का स्थापना दिवस को मनाए जाने, मटकी फोड प्रतियोगिता को और आकर्षक तथा भव्य रूप से मनाने, अखाडो का क्रम निधारित करने, श्री कष्ण भगवान को बग्गी में बैठाकर सभी समाजने को साथ में चलने जिससे शोभायात्रा की भव्यता और बडे़, तथा सभी समाजों से एक झांकी आएं । अखाड़ो के पहलवानो को स्मृति चिन्ह दिये जाएं। जिससे सभी समाज साथ में मिलकर श्री कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव एवं विहिप स्थापना दिवस को मनाएं जाने को लेकर चर्चाएं की गई ।