कार्यवाहीकोटाराजस्थान

कोटा में मल्टीस्टोरी और हॉस्टलों में बेसमेंट का निरीक्षण:कोचिंग संचालकों को किया पाबंद, 20 नोटिस जारी

===============

 

कोटा में मल्टीस्टोरी, भवनों और हॉस्टलों में बेसमेंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों की चैकिंग निगम टीमों की तरफ से की जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि 15 फायरमैन की टीम गठित की गई है। जो अलग-अलग इलाकों में औचक निरीक्षण कर रही है।

टीमों ने राजीव गांधी नगर, इन्द्रा विहार, जवाहर नगर, तलवण्डी, इण्डस्ट्रियल एरिया, इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्प्लेक्स, कोरेल पार्क, लैण्डमार्क कुन्हाडी क्षेत्र में स्थित अनएकेडमी, वाईब्रेट एकेडमी, विद्यापीठ फिज़िक्स वाला, रेजोनेंस, एलन इंस्टीट्यूट , आकाश इंस्टीट्यूट , मोशन कोचिंग इंस्टीट्यूट परिकालक लाईब्रेरी के भवनों के बेसमेंट की निरीक्षण किया गया।

दिल्ली हादसे के बाद बेसमेंट में लाइब्रेरी बंद

निरीक्षण में सामने आया कि कोचिंग संस्थानों में बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी और अन्य प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों को दिल्ली हादसे के बाद 30 जुलाई को ही बंद कर दिया गया था। अधिकांश भवनों के बैसमेंट को पार्किंग के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। राजीव गांधी नगर स्थित मल्टीस्टोरी के बैसमेंट में संचालित कंप्यूटर लैब एवं टेस्ट सेंटर को पहले से ही बन्द कर रखा रखा था।

कोचिंग संचालकों को किया पाबंद

कोचिंग संचालकों को बेसमेंट में शिक्षण कार्य, लाईब्रेरी, स्टोर तथा अन्य व्यवसायिक गतिविधियां बंद रखने के लिए पांबद किया गया है। वहीं कोचिंग संस्थान के अतिरिक्त हॉस्टल एवं व्यावसायिक गतिविधि वाले बैसमेंट वाले भवनों को 10-10 नोटिस जारी किए है। लाईब्रेरी व मैस बन्द करवाया गया। इस प्रकार अब तक कोटा उत्तर में 75 तथा कोटा दक्षिण में 50 नोटिस जारी किए जा चुके है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}