नीमच

आंचलिक पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष गुर्जर के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार भवन की मांग की

सुल्तानपुर पत्रकार वाजपेई पर हुए हमले में पत्रकार की हत्या को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

गुर्जर की अध्यक्षता में पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार भवन की मांग

 

नीमच आंचलिक पत्रकार संघ, नीमच इकाई के जिला अध्यक्ष रमेश गुर्जर के नेतृत्व में 11/3 2025 मंगलवार को 11 बजे नीमच जिले में पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन की मांग एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के नाम एव कलेक्टर के नाम ज्ञापन में की गई ।वही देश में हो रही हत्या क्षेत्र में आये दिन पत्रकारों के साथ राजनैतिक दुर्व्यवहार अधिकारी द्वारा कई पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और उनके उपर झुठी एफआईआर दर्ज कि जा रही एवं डराया धमकाया जा रहा है ।जिसको लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन और पत्रकार सुरक्षा कानुन जल्द से जल्द बनाकर न्याय पालिका कार्यपालिका और नेता के बीच की कड़ी एक पत्रकार जो शासन से जनता तक और जनता से शासन तक पहुंचाता है वर्तमान में शनिवार की दोपहर सीतापुर दिल्ली मार्ग थाना इमलिया सुलतानपुर में राधेवेन्द्र वाजपई क्षेत्रिय संवादाता के रूप में कार्यरत थे व मोटरसाईकल पर घर जा रहे थे तभी हमलावरों ने राधवेन्द परगोलीया बस्साकर उन्हे मारडाला गया।इसे ही इस प्रकार से सत्य लिखने पर परेशान किया जाता है, एवं मार दिया जाता है कुकर्य रोका जाकर पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच के झूठी शिकायतो के आधार पर एफआईआर  नहीं कटे किसी भी संगठन का किसी भी प्रेस का कोई भी पत्रकार क्यों न हो पहले संगठन में इसकी सूचना दी जावे सुरक्षा कानुन बनाकर सुरक्षा प्रदान की जावे। आंचलिक पत्रकार संघ, नीमच और जिले क्षेत्र पत्रकारीता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारो के लिए बैठने के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं जहां सभी पत्रकार एकत्रित हो अपनी मटिंग कर सके व अपनी गतिविधीयां कार्य को लेकर चर्चा कर सके ऐसा कोई स्थान उपलब्ध नहीं अतः आंचलिक पत्रकार संघ उपरोक्त विषय पर मांग करता है कि सभी पत्रकार साथीयो को एक उचित स्थान जिला स्तर पर एवं तहसील स्तर पर उपलब्ध कराने की कृपा करे।प्रेस कांफ्रेस कर सके जहां सबके लिए एक भवन उपलब्ध कराया जावे जिससे सभी पत्रकारीता के क्षेत्र में अपने कार्य संचालित कर सके। आजादी से आज तक नीमच जिले में सभी पत्रकारो के लिए अभी तक कोई पत्रकार भवन आवंटित नही किया है।जहा पत्रकार वार्ता और कार्य के बैठने के लिए हो ।जिले में एवं तहसील स्तर पर एक भी भवन परिसर जो जल्द से जल्द कार्यवाही कर पत्रकारो को उपलब्ध करवाई जावे पत्रकारों को जिले स्तर एवं तहसील स्तर एक भवन उपलब्ध कराने को लेकर जिले के पत्रकारों ने मिल कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के समय आंचलिक पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश मालवीय सचिव महावीर जैन सह सचिव विजित राव महाडीक संघठन महा मंत्री प्रभुलाल बेस कैलाश तिवारी , कन्हाया लाल शर्मा , सत्यनायण पड़ोद, जिले के अन्य सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}