चौथखेड़ी – सिंदपन के बीच एक्सीडेंट, पटवारी पन्नालाल छावरिया को मौके पर मौत

****””””””**********”**********
तुरकिया (पप्पु सौलंकी) नारायणगढ़ थाना अंतर्गत चौथ खेड़ी – सिंदपन के बीच पटवारी पन्नालाल छावरिया का एक्सीडेंट हो गया ओर मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पटवारी पन्नालाल पिता शिवाजी छावरिया 60 साल निवासी गांधी नगर मंदसौर रात्रि में चौथ खेड़ी की तरफ से मंदसौर जा रहे थे। चौथ खेड़ी से सिंदपन के बीच चल रहा सड़क का कार्य जिसमे पुलिया निर्माण सही नही होने पर रिपेयर करने के लिए बम्बूल के पेड़ रखकर मार्ग बंद कर रखा था जो सड़क ठेकेदार ने अभी तक नही हटाया। जिसकी वजह से बाइक सवार पटवारी बम्बूल के पेड़ में जा घसे ओर सड़क दुर्घटना हो गई और मौके पर ही मौत हो गई गई। सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस राजेंद्र सिंह अहिरवार, कांस्टेबल श्रवण सिंह , पायलट शिवपाल सिंह मौके पर पहुची ओर मृतक को हॉस्पिटल लाया गया। घटना की जानकारी लगी तो तुरकिया सरपंच भोपाल सिंह खोतीदार, डोरवाड़ा सरपंच लालसिंह सहित आसपास क्षेत्र के कई लोग एकत्रित हो गए है।
सड़क ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा
चौथखेड़ी से सिंदपन व भांगी पिपलीया तक बन रही लगभग 5 करोड़ की सड़क में पहले ही निर्माण कार्य घटिया तरीके से किया गया है। ओर रोड़ की ग्रेडिंग भी अच्छी नही की गई है और सड़क भी पूरी तरह से लहराती हुई दिख रही है। पुलिया निर्माण भी सही नही हुआ है उसी पुलिया को रिपेरिंग करने के लिए ही तो बम्बूल का पेड़ उखाड़कर रास्ते को बंद किया था जो हादसा हुआ है 1 व्यक्ति की मौत से चुकानी पड़ी है। ऐसे ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।