श्रीमती कलाबाई नंदन फलोद्यान के माध्यम से कमा रही लाखों रुपए

=================000================
मंदसौर । मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत बनी की रहने वाली कलाबाई पति शंकरलाल फलोद्यान के माध्यम से लाखों रुपए कमा रही है। इनको नंदन फलोद्यान मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के माध्यम से प्राप्त हुआ। इस उद्यान को लगाने के लिए उनको सरकार से 2 लाख 20 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। इस राशि से इन्होंने खेत में 400 अमरुद के पौधे लगाए। श्रीमती कलाबाई कहती है कि मेरे खेत में अमरुद के पौधे इतने अच्छे हैं एवं इतनी बहुत अच्छी पैदावार हो रही है। इनके खेत में 1 से 2 किलो के अमृत पैदा हो रहे हैं। इस फलोद्यान के माध्यम से इनको आय तो प्राप्त हो रही है। साथ में पूरा परिवार बहुत अच्छे से चल रहा है। इनके बच्चे बहुत अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही इन्होंने भविष्य के लिए बहुत अच्छे सपने भी सजा कर रखे हैं। इस तरह की स्वाबलंबी महिला से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए। जिन्होंने आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।