खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर शहर की बेटी श्रीवाली श्रीवास्तव ने खेलो एमपी यूथ गेम्स में फिर से निशाना साधा

नियुद्ध गुरुकुल मंदसौर की खिलाड़ी श्रीवाली ने राइफल शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक
मन्दसौर। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में निरांशी नियुद्ध गुरु श्रीवाली श्रीवास्तव ने एक बार फिर नियुद्ध गुरुकुल और नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी एसोसिएशन मन्दसौर का नाम रोशन किया। प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्रीवाली ने खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 में पीप साइट एयर राइफल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवपुरी मप्र में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
श्रीवाली की इस उपलब्धी पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक एवं मार्शल आर्ट में मालवांचल एवं मध्यप्रदेश के पहले डॉक्टर नियुद्धाचार्य श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पिता श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, माता श्री सीमा श्रीवास्तव तथा वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के समस्त वरिष्ठ प्रशिक्षकगण एवं नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, अभिरूची भंडारी, वंशिका श्रीवास्तव और सभी नियुद्ध गुरू एवं पदाधिकारी एवं सदस्यगण की और से श्रीवाली को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामनाएं ज्ञापित की है।
प्रवीण भण्डारी
श्रीवाली की इस उपलब्धी पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक एवं मार्शल आर्ट में मालवांचल एवं मध्यप्रदेश के पहले डॉक्टर नियुद्धाचार्य श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पिता श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, माता श्री सीमा श्रीवास्तव तथा वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के समस्त वरिष्ठ प्रशिक्षकगण एवं नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, अभिरूची भंडारी, वंशिका श्रीवास्तव और सभी नियुद्ध गुरू एवं पदाधिकारी एवं सदस्यगण की और से श्रीवाली को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामनाएं ज्ञापित की है।
प्रवीण भण्डारी