11 वर्ष से लंबित चार प्रकरणो मे फरार स्थाई वारंटी दिनेश नायक सीतामऊ पुलिस की गिरफ्त मे

11 वर्ष से लंबित चार प्रकरणो मे फरार स्थाई वारंटी दिनेश नायक सीतामऊ पुलिस की गिरफ्त मे
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो आज दिनांक 11.03.2025 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के नेतृत्व मे गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया जिस पर से कार्यवाही करते हुऐ माननीय जे एम एफ सी न्यायालय सीतामऊ के विगत 10 वर्ष से लंबित प्रकरण क्रमांक 459/14 , 189/15 , 654/15 ,466/14 मे फरार स्थाई वारंटी दिनेश पिता रामलाल नायक उम्र 38 साल निवासी सुर्याखेड़ा थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि डी एस पँवार , आऱक्षक 397 राहुल सिंह , आऱक्षक 377 देवकिशन डांगी , आऱक्षक 519 इन्द्रजीत सिंह