मंदसौरमध्यप्रदेश

सोशल मीडिया पर मित्र बनाने में सतर्कता बरते- डॉ. वीणा सिंह

दशपुर इनरव्हील ने एमएलबी कन्या स्कूल में छात्राओं की जागरूकता हेतु सेमिनार आयोजित किया

 

मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में सेमीनार आयोजित कर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आनंद विभाग की मास्टर प्रोफेसर डॉ. वीणासिंह ने अवेयरनेस अथवा जागरूकता से अपनी बात को प्रारंभ करते हुए क्षमा, स्वीकार्यता, आभार एवं मित्रता एवं युवावस्था पर अपनी बात रखी ।
दैनिक जीवन से उदाहरण देते हुए डॉ वीणा सिंह ने विद्यार्थियों के जीवन में भावनात्मक संबंधों, सही समय पर सही गाइडेंस एवं सही मित्रों का चुनाव किस प्रकार से आवश्यक है, इस बारे में विद्यार्थियों से संवाद किया। सेशन के बीच में मित्रता, युवावस्था के भ्रम, भविष्य का भय, जागरूकता एवं आत्म संशय जैसे विषयों पर प्रश्न भी किया जिसका मास्टर ट्रेनर डॉ वीणा सिंह द्वारा संतोषप्रद उत्तर प्रदान किया गया। आपने कहा कि युवावस्था में सोश्यल मीडिया पर मित्रों का चुनाव करने में सर्तकता बरते। आपने कहा सोशल मीडिया पर सही मित्रों का चुनाव किस प्रकार से जीवन में सकारात्मकता के संचार को बढ़ाता है और आत्म उन्नति तथा भौतिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता है। महिला एवं बाल विकास विभाग से मधु चौरड़िया ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी व छात्राओं से टॉक शो किया।
क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि आज के विद्यार्थी देश का भविष्य है। इनको सही मार्गदर्शन व राह मिलने पर ये हमारे देश का नाम रोशन कर सकते है। आपने कहा कि हमारे देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि चाह हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है और यदि सच्ची लगन और परिश्रम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती।
विद्यालय की करीब 200 छात्राओं ने सेमिनार में उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने क्लब से आव्हान किया कि आगे भी इस तरह के शिक्षाप्रद सेमिनार विद्यालय में आयोजित किये जाये।।
इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्राचार्य के.सी. सोलंकी, क्लब एडिटर सुरक्षा चौधरी, आईएसओ राखी परवाल, अमृता कौर, रीना पोरवाल, मीना पोरवाल, दीप्ति जैन, प्रीति रत्नावत, नेहा डोसी सहित विद्यालय स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष नेहा संचेती ने किया एवं आभार क्लब सचिव सोनम मेहता ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}