रिंडा में आम के पेड़ पर गिरी बिजली, नीचे बैठा बालक घायल हाथ व दोनों पांव झुलसे ,जिला चिकित्सालय में इलाज जारी

कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) ग्राम रिंडा में सोमवार शाम को बिजली गिरने से एक बालक झुलस गया। और बेहोश हो गया। बालक को परिजन एवं ग्रामीण इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां युवक का इलाज चल रहा।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रिंडा में बकरियों के लिए पिता पुत्र पेड़ की पत्तियां लेने गए थे। शाम 6:00 के करीब पानी आने लगा तो युवक आम के पेड़ के नीचे बैठ गया। और मोबाइल देखने लगा। इसी दौरान तेज गर्जना हुई। और कड़कड़हाट के साथ बिजली गिरी। आम के पेड़ पर बिजली गिरी। पेड़ के नीचे साहिल पिता महबूब शाह उम्र 17 वर्ष बैठा हुआ था। जो मोबाइल चला रहा था। बिजली की चपेट में आ गया। बिजली गिरने से युवक के दोनों पांव झुलस गए। वही दाहिने हाथ में मोबाइल था। वह हाथ भी झुलस गया। एवं मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली गिरने से युवक बेहोश हो गया। थोड़ी दूर पर युवक के पिता बकरियों के लिए पत्तियां ले रहे थे। वह दौड़कर युवक के पास गए। युवक बेहोश हो गया था। बिजली गिरने की सूचना युवक के पिता ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीण निजी पिकअप वाहन से युवक को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए। जहां युवक का उपचार जारी है। और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।