मंदसौर जिलासीतामऊ
एस. वी. इंग्लिश स्कूल बिशनिया में बाल सभा में छात्र संघ अध्यक्ष के चुनाव का आयोजन

देव विश्वकर्मा
मन्दसौर बिशनिया में बाल सभा मे छात्र संघ अध्यक्ष के चुनाव का आयोजन तथा क्लास मोनिटर का गठन कर शपथ ग्रहण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजन कर किया गया, प्राचार्य जितेंद्र पाटीदार द्वारा बच्चों को चुनाव प्रणाली के बारे मे बताया गया ।
चुनाव प्रभारी विष्णु प्रजापत द्वारा चुनाव संपन्न करवाया गया
मतगणना पश्चात अध्यक्ष विजेता शिवराज सिंह को विद्यालय के संचालक कमलेश जी सेठिया द्वारा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा विद्यालय मे छात्र संघ अध्यक्ष की भूमिका व मॉनिटर मॉनिट्रेस के दायित्व बारे मे समझाया।
विधिवत कक्षा मॉनिटर मॉनिट्रेस ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ समारोह किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कविता साहू द्वारा किया गया।