रतलामजावरा

जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन, राठौर अध्यक्ष, शर्मा उपाध्यक्ष सहित पदाधिकारीयों कार्यकारिणी घोषित, इष्ट मित्रों ने दीं बधाईयां 

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

जावरा, पिपलोदा, ताल, एवं आलोट तहसील, तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 45 पत्रकारों के सहयोग से जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है । जिसमें अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर महामंत्री भेरूलाल मालवीय कोषाध्यक्ष विजय राठौर तथा उपाध्यक्ष डॉ जाकिर कुरैशी(जावरा) राजकुमार चावडा( बड़ावदा) एजाज शेख (पिपलोदा) शिव शक्ति शर्मा(ताल) जेपी मालानी (सुखेड़ा) राकेश मालवीय(कालूखेड़ा) कपिल जंगलवा आलोट सचिव चेतन राठौर (बड़ावदा) राजेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल) जितेंद्र बरौला(आलोट) मनीष जायसवाल ( पिपलोदा) मुकेश नाथ राठौर (कालूखेड़ा) अवध नारायण मालपानी (सुखेड़ा) पवन धाकड़ (सरसी) कमलेश जायसवाल रिंगनोद संगठन सचिव राजू मेवाड़ा (जावरा) वाजिद पठान (जावरा) प्रकाश चंद्र यति (ताल) डॉ राजकुमार पीपाड़ा (जावरा)चंद्रशेखर चौहान जावरा मिडिया प्रभारी शिरीष सकलेचा( बड़ावदा ) रूप सिंह (कालूखेड़ा) वाहिद पठान (ताल) नरेंद्र राव (जावरा)समरथ सेन बड़ावदा सह मिडिया प्रभारी सुनील असावरे (जावरा)चेतन जायसवाल (बड़ावदा) महेंद्र सिंह सिसोदिया रियावन कार्य समिति सदस्यगण मधुबाला राठौर (जावरा) सुश्री नीलम ज्योति चंद्रावत (चिकलाना) चेतन जायसवाल(बड़ावदा ) पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल) लखन पवार (जावरा)अर्जुन नेका(हॉट पिपलिया) लक्ष्मी नारायण बगड़ धाकड़(चिकलाना) राघवेंद्र सिंह डोडिया (नवेली) गोवर्धन परमार(नेगरुन – ताल) तस्लीम उद्दीन आरिफ खान एवं मोहम्मद शरीफ कुरैशी आदि के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पत्रकार को शामिल किया गया है। इस अवसर पर इष्ट मित्रों जनप्रतिनिधि गणों आदि ने सभी पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं दी।उल्लेखनीय है कि जिला बास्केटबॉल संघ जावरा, आरएसएस जिला जावरा, बजरंग दल जिला जावरा, एवं हिंदू महासभा जिला जावरा की तर्ज पर जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}