
**************************
मनासा- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन एकल एवं समूह नृत्य-गायन प्रतियोगिताओं के साथ हुआ l समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष यशवंत राठोर सचिव लोकेश पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि श्री आयुष विजयवर्गीय एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम एल. धाकड़ रहें। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई। तत्पश्चात सामूहिक एवं एकल नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताए प्रारंभ हुई। ज्ञात है कि महाविद्यालय में युवा उत्सव 15 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर तक आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, लघु नाटिका, मुकाभिनय, मिमिक्री,भाषण, वाद विवाद , समूह एवं एकल नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान आने वाले प्रतिभागी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में महाविद्यालय प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। अतिथियों द्वारा विजेताओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी,जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम एल. धाकड़, एनसीसी प्रभारी डॉ. जीके कुमावत, डां अनिल जैन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन एनएसएस जिला संगठन प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रोफेसर आशा पटेल द्वारा किया गया l