
*************************
मनासा- शासकीय आरवी कॉलेज मनासा में आज 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ एवं डॉक्टर जी के कुमावत के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर हुई l संस्था प्राचार्य डॉ धाकड़ ने बताया की विश्व रेडक्रॉस दिवस हेनरी दुनंत के जन्मदिन 8 मई 1828 के उपलक्ष में मनाया जाता है। यह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता थे जिन्होंने रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की स्थापना की l
डॉक्टर जीके कुमावत ने बताया कि रेडक्रॉस एक वैश्विक मानवीय नेटवर्क है जो लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाता है l प्रथम विश्व युद्ध के तुरंत बाद 8 मई 1948 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस मनाया गया l वर्ष 2023 के लिए विश्व रेडक्रॉस की थीम है -“हम जो कुछ भी करते हैं वह दिल से आता है”l रेड क्रॉस- भोजन की कमी प्राकृतिक आपदाओं युद्ध और महामारीयों के समय सहायता प्रदान करता है l कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने किया l कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ स्मिता रावत, डॉ जितेंद्र, आशा पटेल, सुमित मेडा,पंकज चौहान सुदेश कलम, सुशील मईडा, प्रियंका जैन अमोद शर्मा एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी एनएसएस स्वयंसेवकों उपस्थित रहे l