गौ माता की सेवा हेतु इस स्थान को गोवर्धन पर्वत के रूप में विकसित करने के लिए समिति को धन्यवाद

=================
शामगढ़ में फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए भी प्रयास जारी -विधायक श्री डंग
शामगढ़-
शामगढ़ में फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए भी प्रयास जारी उक्त विचार आज श्री केशव माधव गौशाला के अंतर्गत श्री गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने व्यक्त किये उन्होंने गौ माता की सेवा के लिए विकसित किये जा रहे गोवर्धन पर्वत एवं गौ माता के आवास हेतु शेड एवं खाद्य सामग्री हेतु बनाए गए गोदाम का भी निरीक्षण किया और केशव माधव गौशाला के सदस्यों द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए संतोष व्यक्त किया इसके पश्चात अपने सभी सम्मानित अतिथियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में गोवर्धन पर्वत पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान समाजसेवी हरिवल्लभ मुजावदिया (सोनालिका ट्रैक्टर्स) आज के कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे अतिथियों का स्वागत गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति के अध्यक्ष विजय चौधरी संरक्षक अंकित यादव डॉ अमित धनोतिया , पण्डित विक्रम पुरोहित , नंदू कुमावत , आशीष मुजावदिया , मुकेश प्रजापति , राहुल जोशी लोकेश सोनी , हुकुमचंद पूर्सवाणी , रमेश मेहता सहित सदस्यों ने किया , समाज सेवी मुकेश दानगढ़ द्वारा फोर लाइन कनेक्टिविटी के संबंध में पूछे गए सवाल पर माननीय विधायक जी ने क्षेत्र वासियों को विश्वास दिलाया है कि वे प्रयासरत है और उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से सतत चर्चा कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि हमें यहां कनेक्टिविटी अवश्य मिलेगी इसके लिए माननीय सांसद जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल लेकर सड़क परिवहन मंत्री गडकरी जी के पास भी जाना पड़े तो बिल्कुल चलेंगे ।
इस अवसर पर केशव माधव गौशाला के संस्थापक सदस्य राधेश्याम वेद महान , ला घनश्याम मेहता ,डिंपल संपादक ओमप्रकाश संघवी , ओमप्रकाश धनोतिया , जगदीश पाटीदार ,राजेंद्र पोरवाल, राजू भाई छाबड़ा, जगदीश सेठिया,धीरज डबकरा, दिनेश खाती पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीतू प्रजापति दीपू राठौर ,उमेश सिंह जादौन , मनोज चौधरी , नवीन एव प्रमोद मुजावदिया ,मोहित जैन, पवन खाती,राहुल विश्वकर्मा,पंकज भार्गव, सोनू, हरिओम, इश्वरसिंह मकडावन, महेश मकवाना,मंगल पटेल, संजय,कन्हैया, विशाल प्रजापति, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरीकगण उपस्थित रहे