मंदसौरमंदसौर जिला

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी गठित,श्री हिम्मत जैन जिलाध्यक्ष


श्री हिम्मत जैन सीतामऊ जिलाध्यक्ष व श्री संजय भाटी जिला महासचिव मनोनीत

मंदसौर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार कार्यकारी महासचिव श्री सत्यनारायण वैष्णव ने मंदसौर जिला इकाई की घोषणा की है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष श्री प्रीतिपालसिंह राणा की अनुशंसा पर मंदसौर जिला इकाई की विधिवत घोषणा विगत दिनों की गई। वर्ष 2025 के लिये जिला इकाई घटित की गई है जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।
मंदसौर जिला इकाई का अध्यक्ष श्री हेमन्त जैन (सीतामऊ) को मनोनीत किया गया है वे कई समाचार पत्रों से जुड़े हुये है तथा सीतामऊ क्षेत्र में लम्बे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत है। जिला महासचिव का दायित्व पुनः संजय भाटी को दिया गया है वे भी लम्बे समय से पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है।
नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर मोहनसेन कच्छावा (मल्हारगढ़), दिनेश दक (नारायणगढ़), राजेश कुलश्रेष्ठ (मंदसौर), लालचन्द्र रूद्रवाल (भानपुरा), शंभूसेन राठौर (मंदसौर), मनोहर सोनी (दलौदा) मनोनीत किये गये है। जिला कोषाध्यक्ष पद पर पुनः श्री भानुप्रतापसिंह राणा (मंदसौर) मनोनीत हुए है।
नवगठित कार्यकारिणी में जिला सचिव पद पर हरिकृष्ण मरमठ (भानपुरा), प्रदीप कारपेंटर (मंदसौर), राजमल मुजावदिया (शामगढ़), मनीष जैन (सुवासरा), विरेन्द्र राठौर मजेसरी (दलौदा), विपिन चौहान (गोलूभाई) मंदसौर, गजेन्द्रसिंह मण्डलोई (नाहरगढ़), रूपेश सौलंकी (मंदसौर) को मनोनीत किया गया है। संयुक्त सचिव पद पर बंशीलाल धमानिया धमनार (दलौदा), हिम्मत जैन (नाहरगढ़), संजय चौहान (शामगढ़), निलेश शुक्ला बालागुढ़ा (मल्हारगढ़), सुरेश गुप्ता (सीतामऊ), निलेष भारद्वाज कीर्तिमान (मंदसौर) मनोनीत हुए है।
जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर राजेश सोनी राजू (मंदसौर), विश्वास दुबे मंदसौर, जगदीश वसुनिया मंदसौर, सलमान कुरेशी मंदसौर, किशोर ग्वाला मंदसौर, दिपेश जैन तहलका मंदसौर सचिन जैन मंदसौर, देवेन्द्र मोर्य संजीत, विकास जैन बिल्लोद, मनीश परिहार गांधीसागर, योगेश सोनी मंदसौर मनोनीत किये गये है। इन सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को उनके इष्टमित्रों ने नवीन दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दी है। सभी मनोनीत अधिकारियों ने अपने नियुक्ति पर प्रान्ताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया व संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}