नाहरगढ़ की बेटी मुस्कान ने सीए की परिक्षा में उत्तीर्ण होकर बड़ी सफलता हासिल की

नाहरगढ़। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ नगर की बेटी मुस्कान ने सीए की परिक्षा में उत्तीर्ण होकर बड़ी सफलता हासिल की है। छात्रा को लगातार तीन बार असफलता के बाद यह सफलता हासिल हुई है। नाहरगढ़ नगर में जनरल स्टोर्स व स्टेशनरी की दुकान संचालित करने वाले दिलीप कुमार गुप्ता की बेटी मुस्कान गुप्ता ने CA बनकर नगर व परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। मुस्कान को यह सफलता तीन बार असफल होने के बाद मिली। लगातार अपने प्रयासों से इस बार सफलता हासिल कर CA की परीक्षा उत्तीर्ण की। मुस्कान ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार व शिक्षकों को दिया है। छात्रा मुस्कान शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रहीं हैं। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड की कक्षा दसवीं में टॉप किया जिससे छात्रा का सिलेक्शन सुपर 100 मलायन कालेज इन्दौर हुआ जिसके बाद वहां से 12 वी तक पढाई की और यही से छात्रा को शिक्षकों से प्रेरणा मिली और CA बनने की राह शुरु हुई। मुस्कान ने CA की पढ़ाई शुरू की इसके बाद लगातार तीन बार असफलता के बाद भी हार नहीं मानी और अपना प्रयास जारी रखा। और इसी लगन और कड़ी मेहनत की बदोलत आज छात्रा ने CA की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर परिवार और नगर का नाम रोशन कर दिया।