गरोठ पुलिस द्वारा बच्चों को पानी में डुबोकर मारने वाली मां और सह आरोपी पिता को किया गया गिरफ्तार
गरोठ- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.),के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ प्रभात गौड़ द्वारा द्वारा हत्या के आरोपीगणो को किया गिरफ्तार ।
13.07.2024 को सूचनाकर्ता अर्जुन पिता कालुराम नाडावत जाति बंजारा उम्र 31 साल निवासी पिपलखेडा थाना गरोठ ने सूचना पर बताया की बहन सुगनाबाई पति रोडसिंह अपने चारो बच्चो के साथ कुए मे कुद गयी है सूचना पर मै व गांव के बद्रीलाल मेघवाल सुगनाबाई पति रोडु बंजारा के खेत के कुए पर गये व कुए मे झांककर देखा तो सुगनाबाई एक छोटे बच्चे को कंधे पर लेकर कुएं की दीवार पकडकर खडी थी तथा तीन अन्य बच्चे पानी मे डुबे हुए थे। बद्री मेघवाल घर से रस्सी व अन्य लोगो को लेकर आया व सुगनाबाई को कुए के पानी से बाहर निकाला व सुगनाबाई के कंधे पर कार्तिक पिता रोडसिंह उम्र 2 साल का व कुए के पानी के अंदर से बंटी पिता रोडसिंह उम्र 9 साल , अनुष्का पिता रोडसिंह उम्र 7 साल व मुस्कान पिता रोडसिंह उम्र 4 साल को पानी से बाहर निकाला तो देखा कि कार्तिक, बंटी, अनुष्का व मुस्कान बंजारा चारो की पानी मे डुबने से मृत्यु चुकी है जो थाना हाजा पर मर्ग पंजीबद्द कर जाँच में लिया गया दोराने जाँच पाया गया की सुगना बाई का उसके पति रोड सिह से आये दिन पारिवारिक विवाद होता रहता था तथा रोड सिह सुगना बाई को मारता था, दोनो मे विवाद होता रहता था रोड सिह शराब पीने का आदी है आये दिन अपनी औरत सुगना बाई को मारता था औरत से गाली गुप्तार कर कहता था कि तु मर जा रोड सिह की प्रताड़ना से तंग आकर सुगना बाई ने अपने सभी चारो बच्चो क्रमशः कार्तिक पिता रोड सिह, बन्टी पिता रोड सिह, अनुष्का पिता रोड सिह तथा मुस्कान पिता रोड सिह को मारने व स्वयं मरने की नीयत से साथ में लेकर मरने के लिये कुँये में कूद गयी, जिससे सुगनाबाई के चारो बच्चे पानी मे डुबने से मर गये तथा सुगना बाई जिवित बच गयी। सम्पूर्ण मर्ग जाँच मे पाया गया कि रोड सिह आये दिन अपनी पत्नी सुगना बाई को मारपीट कर प्रताड़ित कर मरने के लिये दुष्प्रेरित करता रहता था, जिससे तंग आकर सुगना बाई ने चारो बच्चों को जान से मारने के लिये व स्वयं मरने की नीयत से पानी से भरे कुएं मे कूद गयी, जिससे उसके चारो बच्चे मर गये व सुगना बाई जीवित बच गयी।
मर्ग जाँच से थाना गरोठ पर अपराध धारा 103(1),55, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया आरोपीया सुगना बाई को दिनांक 14.0.2024 को गिरफ्तार किया गया व आरोपी रोड़सिंह बंजारा का घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसे SI बापू सिंह बामनिया की टीम द्वारा जोधपुर से राउण्ड अप कर अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया ।
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात गौड़, SI बापू सिंह बामनिया, SI सुभाष गिरी, SI जया भारद्वाज, ASI बलबान Singh देवड़ा, आर. संजय जेतवार, आर. दिनेश सुरावत, आर. पंकेश कुमावत, व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।