नाम मात्र कि बारिश मे लाखो का निर्माण कार्य धराशाही होने से आ रही भ्रष्टाचार कि बूं
पिपल्या कराड़िया पंचायत में निर्माण के नाम पर हो रही लिपापोती
पिपल्या जोधा (मानसिंह डॉंगी) मंदसौर जिले में इन दिनो छुटपुट बारिश का दौर शुरू होने लगा है जिसने सरकार के की सारे निर्माण कार्य कि पोल खोल कर रखदी जानकारी अनुसार मंदसौर जनपद में आने वाली पिपल्या कराड़िया पंचायत में घटिया निर्माण कार्य कि पोल खुलती नजर आ रही है बताया जा रहा है कि पंचायत ने पुरी गर्मी के समय में आराम फरमाया व गांव के नाले का निर्माण कार्य बारिश शुरू होने के साथ चालु किया पर नाम मात्र कि बारिश ने ईस नाले के निर्माण में उपयोग कि जाने वाली सामग्री व निर्माण कार्य कि पोल खोल कर रखदी अब पंचायत कर्मी इस पर लिपापोती करने में लगे हैं।
बताया जा रहा है कि पिपल्या कराड़िया से निरधारी मार्ग पर पंचायत द्वारा बारिश के दिनो मे इस कदर लाखों के निर्माण के नाम पर लिपापोती कि जा रही है कि निर्माण कार्य पुरा भी नहीं हुआ उससे पहले हुई बारिश में ही नाला निर्माण पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसने पंचायत के निर्माण कार्य कि पोल खोल कर रखदी है बताया जा रहा है कि अगर पंचायत के ईस निर्माण कार्य पर पंचायत इंजिनियर व उच्च अधिकारी कि मानिटरिंग होती तो शासन के खर्च हुए पेसो का जनता को लाभ मिलता पर एसा नहीं हो सका पुरे मामले को लेकर पंचायत सचिव विनोद सिंह से संपर्क करना चाहा पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।